skip to content

रमजान को लेकर शेख मोहम्मद ने किया ट्वीट, कहा हम रमजान 2021 का बहुत खुशी के साथ करते है स्वागत

यूएई में रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत करने वाले अर्धचंद्र को देखा गया है और इस बात की घोषणा अधिकारियों ने करी है और इस हिसाब से 12 अप्रैल को शाबान महीने का आखिरी दिन होगा और पवित्र महीना मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर, मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने रमजान 2021 का स्वागत किया है।

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर, हिज हाइनेस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने यूएई ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रमजान का स्वागत किया है। शेख मोहम्मद ने ट्वीट किया, “यह धैर्य, चिंतन और करुणा का समय है और हम ईश्वर की दया और दया की प्रार्थना करते हैं।

इससे पहले UAE के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आज रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत करने वाले अर्धचंद्र को देखा गया। वहीं इस हिसाब से 12 अप्रैल को शाबान महीने का आखिरी दिन होगा, और पवित्र महीना मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं चन्द्र-दर्शन समिति का वस्तुतः मग़रिब प्रार्थना के बाद आज था।

आपको बता दें, रमजान का महीना मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसका मुस्लिम समाज में खास महत्‍व है। वहीं इस रमजान के महिने में  रोजे रखे जाते हैं साथ ही अल्‍लाह की इबादत की जाती है।