skip to content

UAE में 24 घंटे के भीतर कोरोना से हुई 3 लोगों की मौ’त, जानिए नए केस और रिकवरी की नई संख्या

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने आज, 25 सितंबर कोरोना के नए आकंड़े जारी किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि 24 घंटे के भीतर पूरे अरब अमीरात में कोरोना के 321 मामले सामने आए। साथ ही 398 लोग इस वायरस से ठीक हो गए। इसके अलावा 3 लोगों की मौ’त इस वायरस की वजह से हो गयी।

यूएई में सामने आए नए मामले के बाद अब तक पूरे अमीरात में कोरोना के कुल आकंड़ों की संख्या 734,596 पहुंच चुकी है। इसके अलावा अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 726,806 पहुंच चुकी है। वहीं 24 घंटे के भीतर कोरोना से 3 लोगों की मौ’त के बाद अब तक कोरोना से होने वाले मौ’तों की संख्या बढ़कर 2,089 पहुंच चुकी है।

UAE में 24 घंटे के भीतर कोरोना से हुई 3 लोगों की मौ'त, जानिए नए केस और रिकवरी की नई संख्या

यूएई के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को घोषणा करते हुए बताया कि पूरी दुनिया में यूएई में सबसे ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। इसी के साथ ये भी जानकारी दी कि वैक्सिनेशन को लेकर नई रैंकिंग में यूएई टॉप पर है।

वहीं यूएई के स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक प्रवक्ता डॉ फरीदा अल होसानी ने Our World in Data वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कि देश की कुल 91 फीसदी आबादी को फिलहाल कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं कम से कम 80.38 आबादी वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर चुकी है, जो रैंकिंग में यूएई को दूसरा स्थान देती है। इस मामले में पुर्तगाल फिलहाल यूएई से आगे चल रहा है, जहां 81.82 फीसदी लोगों को पूरी तरह से वैक्सीन लग चुकी है।

वहीं प्रवक्ता ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई में यूएई की सफलता का श्रेय मजबूत टीकाकरण अभियान और लोगों द्वारा सुरक्षा मानकों के पालन करने को जाता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की मदद से हम बीमारी की जटिलता, अस्पतालों में मरीजों की संख्या और वेटिंलेटर्स पर निर्भरता को कम कर सकते हैं। कोरोना के मामले कम होने के बाद जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, यूएई दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है।