Placeholder canvas

7 नवंबर से नए इंटरनेशनल रूट पर VISTARA भरेगी सीधी उड़ान, जानिए किराया समेत बाकी डिटेल

एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा दिल्ली-पेरिस के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने को लेकर है। दरअसल, विस्तारा एयरलाइन 7 नवंबर से दिल्ली-पेरिस के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी।

जानकारी के अनुसार, एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने गुरुवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच एयर बबल समझौते के तहत वह दिल्ली और पेरिस के बीच 7 नवंबर से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी।

वहीं पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस की तरफ से ऑपरेट होने वाली विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए रूट पर फ्लाइट बोइंग 787-900 (ड्रीमलाइनर) विमान से संचालित की जाएंगी। दोनों शहरों के बीच सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को डायरेक्ट फ्लाइट चलेंगी।

इसी के साथ विमानन कंपनी ने कहा कि दोनों शहरों के बीच की फ्लाइट को कंपनी की वेबसाइट, मोबाईल एप्लिकेशन और अन्य दूसरे माध्यमों से भी बुक किया जा सकता है। वहीं विस्तारा की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली-पेरिस डायरेक्ट फ्लाइट में 7 नवंबर की रिटर्न फ्लाइट के लिए आपको शुरुआती किराया 40,499 रुपये (सभी शुल्क शामिल) देना होगा। बिजनेस क्लास में वनवे किराया 19,301 रुपये देने होंगे।

वहीं विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लेस्ली थंग ने कहा कि हम पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू करने को लेकर बहुत खुश हैं। यह कदम हमारे वैश्विक नेटवर्क को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं लेस्ली थंग ने कहा कि यह फ्लाइट्स हमें यूरोप में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने और दुनिया के सामने भारत की बेहतरीन सेवा पेश करने का मौका देती हैं।

आपको बता दें, विस्तारा के पास कुल मिलाकर 48 विमान हैं जिनमें 37 एयरबस ए320, तीन एयरबस ए321नियो, छह बोइंग 737-800एनजी और दो बोइंग 787।9 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट हैं।