skip to content

10, 17 और 24 अक्टूबर को Air India Express संचालित करेगी भारत और UAE के बीच नाॅन स्टॅाप उड़ान

भारत-यूएई उड़ानों पर लगे प्रतिबंध की वजह से प्रवासी और कामगार अपने काम पर लौट नहीं पा रहे थे लेकिन हाल ही में यूएई ने भारत से आने वाली फ्लाइटों पर छूट प्रदान की है, जिसके बाद बड़ी तदाद में यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई उड़ान की घोषणा करी है।

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत के त्रिची एयरपोर्ट और अबू धाबी के बीच नाॅन स्टॅाप उड़ान संचालित करने की योजना बनाई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित की जाने वाली उड़ान 10, 17, 24 अक्टूबर को मिलेगी।  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है।

माना जा रहा है कि भारत और अरब अमीरात के बीच 10, 17 और 24 अक्टूबर होने वाली उड़ान उन प्रवासियों और कामगारों के लिए राहत की खबर है, जो इस रूट पर यात्रा करना चाहते हैं और बीते समय लगे यात्रा प्रतिबंध की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX : अधिक कनेक्टिविटी! त्रिची और अबू धाबी के बीच अक्टूबर के हर रविवार की उड़ानें। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ान की जानकारी दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत से यूएई की फ्लाइट 5 अगस्त से शुरू होने के बाद यूएई वीजा धारक वापस अरब अमीरात लौट रहे हैं, हालांकि उन्हें यूएई अथॅारिटी की तरफ से लागू किए गए तमाम गाइडलाइन का पालन करना पड़ रहा है। इन गाइडलाइन में यात्रियों को यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त कोरोना का टीका लगवाना भी शामिल है।

10, 17 और 24 अक्टूबर को Air India Express संचालित करेगी भारत और UAE के बीच नाॅन स्टॅाप उड़ान

 

इसके साथ ही कोरोना की दूसरी खुराक के बाद 14 दिनों का गैप होना भी जरूरी है। वहीं अगर यात्रियों को पास दुबई का वैध वीजा है तो वो सिर्फ दुबई एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं।

उन्हें अरब अमीरात के किसी अन्य हिस्से के एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी। ठीक ऐसा ही अबूधाबी वीजा धारकों पर भी ये नियम लागू होता है। अबूधाबी वीजा धारक वाले यात्री सिर्फ अबूधाबी एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं है।