Placeholder canvas

पूरे अरब अमीरात में कोरोना के 410 नए मामले दर्ज, 2 लोगों की मौ’त, साथ ही इतने मरीज हुई रिकवर

कोरोना वायरस की महामारी इस समय पूरी दुनिया में इस कदर फैली हुई है। जिसका अंदाजा लगाना भी बहुत ही भयानक है। लेकिन कोरोना की इसी महामारी के बीच कई देश ऐसे भी हैं जो इस वायरस के साथ अपनी लड़ाई में जीत के बेहद करीब आ पहुंचे हैं। दुनिया के इन्ही देशों की लिस्ट में UAE भी शामिल है।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 410 नए मामलों की घोषणा की। इसके साथ-साथ मंत्रालय ने देश में कोरोना से ठीक हुए 304 केस के बारे में बताया है। इसी के साथ मंत्रालय ने 49,000 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए। जिसके जरिए से देश में नए मामलों का पता लगाया गया जा सका। इस सब के साथ ही MoHAP ने भी शुक्रवार को कोरोना से हुए दो नई मौ’तों के बारे में भी सूचना दी।

पूरे अरब अमीरात में कोरोना के 410 नए मामले दर्ज, 2 लोगों की मौ'त, साथ ही इतने मरीज हुई रिकवर

बता दें कि देश में अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 46,973 तक पहुंच गई है, जिसमें से कुल 35,469 मरीज अब वायरस की बीमारी से पूरी तरह ठीक हो कर रिकवर हो गए है। वहीं पूरे UAE में कोरोना से मरने वालों की बंढ़कर संख्या 310 पहुंच गई है। अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी कोरोना टेस्ट के दायरे का विस्तार किया है, जिससे कोरोना वायरस के मामलों की जल्द पहचान हो सके और मरीजों को सही समय पर आवश्यक उपचार दिया जा सके।

बता दें कि गुरुवार को अबू धाबी स्टेम सेल सेंटर यानी ADSCC ने कहा कि इस काम की सफलता चिकित्सा ने अब कोरोना वायरस से पीड़ित 2,000 से अधिक मरीजों का इलाज किया है, जिनमें 1,200 पहले से ही वायरस के प्रभाव से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। दुबई में शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी नियमित रूप से काम के घंटों को पूरी छूट दे दी हैं।