Placeholder canvas

7 और नए गंतव्यों के लिए उड़ान भरेगा एमिरेट्स एयरलाइंस

कोरोना वायरस महामारी से उबरते हुए UAE लगातार कई ऐसे कदम उठा रहा हैं जिसके लिए उसकी खूब तारीफ हो रही हैं। हाल ही में UAE के नेशनल एयरलाइन एमिरेट्स Airlines ने 7 नई गंतव्यों के लिए घोषणा की है। इन गंतव्यों पर वो जुलाई महीने से अपने उड़ान की शुरुआत करेगा।

7 नए जगहों के नाम और उड़ान को शुरुआत होने के तिथि इस प्रकार है

जुलाई के महीने में एमिरेट्स Airlines जिन सात और शहरों को जोड़ा है। उसमें सबसे पहली हवाई सफर की शुरूआत 3 जुलाई से खार्तूम से होगी। इसके बाद 5 जुलाई से अम्मान और ओसाका के लिए उड़ान भरी जाएगी, 8 जुलाई से नारिता के लिए फ्लाइट टेक ऑफ करेंगी, वहीं 15 जुलाई से एथेंस, लारनाका और रोम के लिए फ्लाइट अपनी उड़ान भरेगी।

ये एमिरेट्स की तरफ से प्रस्तावित जगहों की लिस्ट हैं, असल में इस लिस्ट कुल की संख्या 48 तक पहुंच सकती है। एमिराट्स के यात्री अब दुबई की यात्रा भी कर सकेंगे।

बता दें कि ये सभी शहर 7 जुलाई से व्यापार और अवकाश के लिए खुल जाएगा। वहीं विजिटर्स और कम्यूनिटी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों, निवासियों और टूरिस्ट के लिए नए हवाई यात्रा प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है।

7 और नए गंतव्यों के लिए उड़ान भरेगा एमिरेट्स एयरलाइंस

पैसेंजर्स अब दुबई के जरिए से मध्य पूर्व, अफ्रीका, एशिया प्रशांत, यूरोप और अमेरिका के गंतव्यों के बीच अपनी हवाई यात्रा के लिए अपनी फ्लाइट टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। वो अपने डेस्टिनेशन देश की यात्रा और  प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा भी करते हैं। फ्लाइट की टिकट बुकिंग ऑनलाइन आफिशियल बेवसाइट या फिर ट्रैवल एजेंटों के जरिए से की जा सकती है।

एमिरेट्स ने जमीन और हवा दोनों जगहों पर अपने कस्टमर्स और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पैसेंजर्स की यात्रा के हर कदम पर उपायों का एक व्यापक सेट लागू किया है। जिसमें मास्क, दस्ताने और हैंड सैनिटाइटर से भरा एक स्वच्छता किट का वितरण शामिल है।