skip to content

बुरे हालात से गुजर रहे हैं दुबई में फंसे हुए 2 हज़ार से ज्यादा भारतीय कामगार, उधार मांग खाने का इंतजाम कर रहे

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं इस लॉकडाउन की वजह से कई देशों में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। वहीं इस बीच खबर है कि 2 हजार कामगार दुबई में फंसे हुए हैं और इस समय बुरे हालात से गुजर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, दुबई में फंसे हुए ये 2 हज़ार कामगार शेखावाटी के है।  इन लोगों के पास ना ही काम है और ना ही खाना है। वहीं इन लोगों ने भारतीय दूतावास में 3 महीने पहले घर भेजने के लिए एप्लीकेशन सबमिट की है। लेकिन इनकी एप्लीकेशन को लेकर कोई जवाब नहीं आया है।

बुरे हालात से गुजर रहे हैं दुबई में फंसे हुए 2 हज़ार से ज्यादा भारतीय कामगार, उधार मांग खाने का इंतजाम कर रहे

वहीं इन कामगार को लेकर कोछोर के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद कुमावत ने कहा है कि शेखावाटी के लगभग 2 हजार कामगार फंसे हुए हैं। 4 महीने से काम नहीं मिल रहा है। रिश्तेदारों या परिचितों से रुपए मांग कर अपना खर्चा चला रहे हैं।

इसी के साथ दांतारामगढ़ के रहने वाले कामगार पिछले 3 महीनों से घर से रुपए मंगाकर अपना खर्चा चला रहे हैं। वहीं बाजौर के सीताराम मेहरा ने बताया कि उनके पास भोजन और अन्य आवश्यक चीजों की कमी हो गई। नवलगढ़ के राकेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन महीनों से कोई काम नहीं है, परिचितों से रुपए मंगाकर खर्चा चला रह हैं। भारतीय दूतावास में दी गई एप्लीकेशन का भी जवाब नहीं आया है।

बुरे हालात से गुजर रहे हैं दुबई में फंसे हुए 2 हज़ार से ज्यादा भारतीय कामगार, उधार मांग खाने का इंतजाम कर रहे

जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) एजेंटों द्वारा रोजगार के नाम पर लाया गया था। वहीं कामगारों का कहना है कि 22 मार्च को अपने हवाई टिकट बुक किए थे लेकिन उसी दिन  भारत में जनता कर्फ्यू की घोषणा हो गई। इसके बाद 14 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसकी वजह से अब ये सभी लोग वापस अपने देश वापस नहीं जा सकते हैं ।  इसी के साथ कामगारों ने सरकार से वतन वापसी के इंतजाम करने की मांग की है।