skip to content

UAE में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

UAE ने कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी दी है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 994 नए मामले दर्ज किए हैं, जिसके बाद कुल मामलों  की संख्या 714,396 हो गई है।

वहीं UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकरी दी है कि इस कोरोना वायरस से चार लोगों की मौ’त हो गयी है जिसके बाद देश में म’रने वालों की संख्या 2,035 हो गई। वहीं इस कोविड-19 से संक्रमित 1,570 लोग ठीक हो गए हैं जिसके बाद कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 698,989 हो गई है।

UAE में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

इसी के साथ मंत्रालय ने ये भी कहा है कि नवीनतम कोरोनावायरस रोगी, जिनमें से सभी एक स्थिर स्थिति में हैं और आवश्यक देखभाल प्राप्त कर रहे हैं, उनकी पहचान पिछले कुछ दिनों में संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों और निवासियों के बीच 300,828 से अधिक अतिरिक्त COVID-19 परीक्षण करने के बाद की गई थी।

वहीं मंत्रालय ने मृ’त’कों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और सभी रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की साथ ही जनता से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी एहतियाती उपायों, विशेष रूप से सामाजिक दूर करने के प्रोटोकॉल का पालन करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।