Placeholder canvas

सोने की कीमत में आज हुआ बड़ा बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का कितना चल रहा ताजा रेट

सोने की कीमत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि भारत में सोने के कीमतों में बढोत्तरी दर्ज की गई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक कीमती धातु सोने की कीमतों में सुधार के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 99 रुपये की तेजी के साथ 46,312 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले कारोबार में यह कीमती धातु 46,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी के साथ चांदी 32 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 61,667 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है  जो पिछले कारोबार में 61,699 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सोने की कीमत में आज हुआ बड़ा बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का कितना चल रहा ताजा रेट

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,798 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया है. वहीं  एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, “शुक्रवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,798 डॉलर प्रति औंस थी।”

जानकारी के अनुसार, कमजोर हाजिर मांग को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों में कटौती की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 22 रुपये घटकर 47,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 22 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट लेकर 47,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना है। वही, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.13 प्रतिशत बढ़कर 1,797.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।

सोने की कीमत में आज हुआ बड़ा बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का कितना चल रहा ताजा रेट

वहीं मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया है जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 205 रुपये की तेजी के साथ 62,928 रुपये प्रति किलो हो गई।

इसी के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 205 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,928 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.70 डालर प्रति औंस हो गया है।