Placeholder canvas

UAE की यात्रा करने वाले भारतीय प्रवासियों को करना होगा इन सभी नियम का पालन, जानिए पूरी जानकारी यहां

कोरोना कहर के बीच UAE और भारत के बीच उड़ान सेवा शुरू ही गयी है जिसके बाद अब यूएई वैध रेजिडेंट वीजा धारकों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी लेकिन UAE की यात्रा करने के लिए कई सारे नियम का पालन करना होगा। वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन सभी नियम की जानकारी देने जा रहे हैं।

पीसीआर टेस्ट

UAE की यात्रा करने वाले भारतीय प्रवासियों को करना होगा इन सभी नियम का पालन, जानिए पूरी जानकारी यहां

यात्रियों को एयरपोर्ट पर उड़ान से छह घंटे पहले रैपिड पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य है। वहीं दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भी यात्रियों को एक और पीसीआर टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

इसी के साथ ही उड़ान से 48 घंटों के भीतर कराए गए पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट की प्रिंट कॉपी होनी चाहिए जिस पर वैरिफिकेशन के लिए क्यूआर कोड लगा होना चाहिए।

टूरिस्ट वीजा धारक के लिए जारी किए गए नए नियम

UAE की यात्रा करने वाले भारतीय प्रवासियों को करना होगा इन सभी नियम का पालन, जानिए पूरी जानकारी यहां

वहीं फ्लाईदुबई ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि भारत, पाकिस्तान, नेपाल, नाइजीरिया, श्रीलंका और युगांडा के पासपोर्ट धारक टूरिस्ट वीजा के साथ दुबई में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन इन देश से आने वाले यात्री बीते 14 दिनों में इनमें से किसी देश में न रहे हों। वहीं एयरलाइंस ने बताया कि पीसीआर टेस्ट उस देश पर निर्भर करेगा जहां से यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रियों के पास GDRFA यानी General Directorate of Residency and Foreigners Affairs का मंजूरी होनी चाहिए।

इन लोगों को मिलेगी नियमों से छूट

डिप्लोमैटिक, इकोनॉमिक और साइंटिफिक मिशनों, यूएई नागरिकों, गोल्डेन वीजा धारकों और अधिकारियों से प्रवेश की अनुमति हासिल कर चुके यात्रियों देश में आने पर नियमों से छूट मिलेगी।

क्वारंटीन नियम जुर्माना

UAE की यात्रा करने वाले भारतीय प्रवासियों को करना होगा इन सभी नियम का पालन, जानिए पूरी जानकारी यहां

यूएई में फाइन की अपडेटेड लिस्ट में क्वारंटीन नियमों को तोड़ने पर Dh1,000 से Dh50,000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है यानी करीब 10 लाख रुपए तक। । मास्क के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर, फेक न्यूज या कोरोना संबंधी अफवाह उड़ाने पर और वाहन क्षमता संबंधी नियमों का पालन न करने पर भी भारी जुर्माना देना पड़ेगा।

आपको बता दें। यह नियम हर रोज अपडेट हो रहे हैं। हालांकि यात्रियों को अभी के समय पर UAE की यात्रा करने पर इन सभी नियमों का पालन करना होगा। वहीं इन नियम का पालन करने के बाद ही यूएई में प्रवेश किया जा सकता है।