Placeholder canvas

UAE में आज (गुरूवार) को जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े, जानें नए केस और रिकवरी की कुल संख्या

New Delhi: इन दिनों UAE अपने देश में अचानक बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए केस को लेकर परेशान है, हालांकि UAE की सरकार लगातार ये कोशिशे कर रही हैं कि किसी तरह से देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के इन केस पर कंट्रोल किया जा सके।

UAE के के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए देश के अंदर सामने आए नए मामलों के बारे में बताते हुए कहां कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 614 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों कि संख्या 72, 154 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के 639 मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद पूरी तरह से रिकवरी हो गई है। जिसके बाद देश में कोरोना रिकवरी केस की कुल संख्या 62, 668 तक पहुंच गई है। रिकवरी का ये रेट वाकई एक अच्छी खबर है।

UAE में आज (गुरूवार) को जारी हुए कोविड-19 के नए आंकड़े, जानें नए केस और रिकवरी की कुल संख्या

 

मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से एक भी नई मौ’त नहीं हुई है, लेकिन UAE में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 387 हो गई है।

इन सब के साथ ही मिनिस्ट्री ने ये भी कहा कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 68, 000 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसके बाद ही देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए है। इन 68, 000 नए कोविद -19 टेस्ट के बाद देश में कुल मिलाकर अब तक 7.2 मिलियन से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें कि कल देश में कोरोना वायरस के 735 नए मामले सामने आए थे, जो कि बीते 99 दिनों में सबसे ज्यादा केस थे, इसके पहले 27 मई को ही कोरोना के 883 मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए मामलों के बारे मे राष्ट्रीय आपातकाल संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ऑफिशियल प्रवक्ता डॉ. सैफ अल धाहरी ने कहा था कि हमारी अथॉरिटी धेश भर प्रतिबंध लगाने के बजाय लोकलाइज्ड जगहों को हॉटस्पॉट करके वायरस को खत्म करने की कोशिश करेंगी।