skip to content

कुवैत में आज ( गुरुवार) जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानें नए केस, रिकवर और मौ’तों की कुल संख्या

इन दिनों कुवैत देश में कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब देश के अंदर कोरोना वायरस के हालात में काफी सुधार आया है। हाल ही में कुवैत के हैल्थ डिपार्टमेंट के एक सीनियर ऑफिसर ने कुवैत की नई कोरोना रिपोर्ट के बारे अनाउंस करते हुए कहा था कि कुवैत देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 900 नए मामले सामने आए है, इन नए कोरोना मरीजों के साथ अब कुवैत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 87,378 हो गई है।

वहीं अधिकारी ने ये बताया कि देश में 582 कोरोना मरीजों की रिकवरी हुई है, इन नए रिकवरी मामलों को जोड़ने के बाद देश में रिकवरी की कुल संख्या 78, 791 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी का इस तरह से बढ़ काफी अच्छी खबर है। कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश में कोरोना वायरस की वजह से हुई 1 मौ’त के बारे में भी जानकारी दी है, जिसके बाद कुवैत में कोरोना से म’रने वाले लोगों कि बढ़कर 536 तक पहुंच गई है।

कुवैत में आज ( गुरुवार) जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानें नए केस, रिकवर और मौ'तों की कुल संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने अपडेट में कहा कि देश के अंदर कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल गितनी 536 तक पहुंच गई है। बता दें कि कुवैत में स्थित अमीरी अस्पताल में मरीजो का इलाज करने वाले 4 डॉक्टर्स को कोरोना वायरस हो गया है।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन 4 डॉक्टर्स में से एक डॉक्टर को इलाज के लिए कुवैत के जबेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि अस्पताल के चारो डॉक्टर्स सर्जरी डिपार्टमेंट में काम करते है, दो दिन पहले ही इनको कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में पता चाल था। फिलहाल इस समय इन 4 डॉक्टर्स का कोरोना इलाज किया जा रहा है।