Placeholder canvas

लखनऊ, दिल्ली समेत भारत के इन 16 जगहों के लिए अबूधाबी से सीधे FLIGHT की घोषणा, देखें पूरी LIST

मिशन वंदे भारत का छठा चरण शुरू हो गया है और ये चरण 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा। इस मिशन वंदे भारत के छठे चरण की उड़ाने संचलित करने वाली एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक कई उड़ानों की घोषणा कर चुकी है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अबू धाबी से भारत के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, मिशन वंदे भारत की उड़ाने संचलित करने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अबू धाबी से भारत की 16 जगहों के लिए उड़ाने संचलित करने की योजना बनाई है और ये सभी उड़ाने 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बेच संचालित की जाएंगी। और इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

लखनऊ, दिल्ली समेत भारत के इन 16 जगहों के लिए अबूधाबी से सीधे FLIGHT की घोषणा, देखें पूरी LIST

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस सितंबर के महीने में अबू धाबी से भारत के लिए उड़ान भरती है। विस्तृत कार्यक्रम, यात्रा सलाह और अन्य यात्रा आवश्यकताओं को प्राप्त करने के लिए (https://blog.airindiaexpress.in) पर जाएं।

अबूधाबी से भारत के इन 16 जगहों के लिए फ्लाइट की पूरी लिस्ट

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस नेट्वीट करके भारत से अबू धाबी और अबू धाबी से भारत के लिए संचालित की जाने वाली उड़ानों की जानकारी दी है। साथ ही ये जानकारी दी है की ये सभी उड़ाने 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच किस दिन संचलित की जाएगी और  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की टिकेट बुक करने के लिए (https://airindiaexpress.in) पर लॉग इन करने को कहा है।

आपको बता दें, कोरोना कहर के बीच विदेशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया गया है। वहीं इस समय  मिशन का छठा चरण चरण चल रहा है। और अब तक इस मिशन वंदे भारत के जरिये कई हज़ार लोग वापस स्वदेश लौट चुके हैं वहीं इस छठे चरण में कई लाख लोगों के वापस भारत आएंगे।