Placeholder canvas

UAE में ट्रैफिक जुर्माने पर मिल रहा 50% की छूट; जानिए किन लोगों को और कब तक मिलेगा लाभ

UAE के अमीरात अजमान की पुलिस ने घोषणा करी है और ये घोषणा अमीरात में यातायात जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट देने को लेकर है और इस छूट का फायदा 21 नवंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक लागू है।

अजमान पुलिस ने दी ऑफर की जानकारी 

जानकारी के अनुसार, अजमान पुलिस के कमांडर-इन-चीफ मेजर-जनरल शेख सुल्तान बिन अब्दुल्ला अल नूमी ने कहा कि यह कटौती 11 नवंबर से पहले किए गए सभी यातायात उल्लंघनों पर लागू होती है।

वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि अपराध जो योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

UAE में ट्रैफिक जुर्माने पर मिल रहा 50% की छूट; जानिए किन लोगों को और कब तक मिलेगा लाभ

वहीं इस जुर्माना का भुगतान सेवा केंद्रों, आंतरिक मंत्रालय या अजमान पुलिस ऐप और सहल स्मार्ट कियोस्क के माध्यम से किया जा सकता है।

यातायात नियमों का पालन करने का किया आह्वान

इसी के साथ मेजर जनरल अल नूमी ने मोटर चालकों से प्रस्ताव का लाभ उठाने और यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने कहा कि , “छूट का निर्णय व्यक्तियों पर वित्तीय बोझ को कम करने और समुदाय के सदस्यों की खुशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आया है।”

आपको बता दें, यह निर्णय अजमान के क्राउन प्रिंस और कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष शेख अम्मार बिन हमैद अल नूमी के निर्देशों के तहत लिया गया था।

वहीं इसी बीच UAE के अमीरात दुबई की सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने 18 नवंबर को दुबई में चार नए सार्वजनिक बस मार्गों को शुरू करने और सात बस सेवा में सुधार करने की घोषणा करी है। जानकारी के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य आंतरिक बस नेटवर्क कवरेज का विस्तार करना और अमीरात में जन परिवहन साधनों के एकीकरण को बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें- UAE में कामगारों की बल्ले-बल्ले, नौकरी छूटने पर मिलेगा मुआवजा, जानिए क्या है शर्तें और नियम