Placeholder canvas

दुबई में रहकर भारत में कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए सामने आए ये शख्स, हॉस्पिटल और पुलिस स्टेशन में दान किए मेडिकल किट

कोरोना वायरस के प्रसार को भारत में फैलने से रोकने के लिए जिलेभर में कई लोगों और समाज सेवाओं ने अपने अपने लेवल पर काम किया है, ताकि देश में कोरोना वायरस का प्रसार भारत भर में फैलने से रोका जा सके। कई लोगों ने गरीब मजदूरों को उनके घर भेजने में मदद की, तो वहीं कई लोगों ने गरीब जरूरत मंदों के बीच राशन के किट बांटने का काम कर रहे है। वहीं इन सब के अलावा भी कई ऐसे मददकर्ता है जो भारत में ना होने के बाद भी कोरोना से लड़ने में देश की भरपूर मदद कर रहे है।

बता दें कि कुछ भारतीय लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे हुए हैं और भारत नहीं आ पाए है। लेकिन इसके बाद भी वो लोग भारत में कोरोना वॉरियर्स की मदद करते हुए उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने हॉस्पिटल और पुलिस थानों में डॉक्टर्स और पुलिस के लिए मेडिकल किट भेजी। स्थिति चाहे कैसी भी हो ये लोग समाज सेवा करने से पीछे नहीं हट रहे है।

इन्हीं समाज सेवियों में एक शंकर लाल गुर्जर हैं, जो बल्लभनगर उपखण्ड के मुरड़िया के रहने वाले है। इस समय शंकर लाल गुर्जर दुबई में अपना बिजनेस चला रहे है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से वतन नहीं लौट पाए। लेकिन यहां ना होने के बाद भी शंकर लाल गुर्जर ने इस मुश्किल समय में सैंकड़ों जरूरत मंदों की बहुत ही हैल्प की है।

कोरोना वायरस के वॉरियर्स को कोरोना प्रोटेक्टिव इक्यूप्मेंट उपलब्ध करवाए है। शंकर लाल गुर्जर ने लकडाउन के समय में डेल्टा हंक ग्रुप टीम की मदद से उपखण्ड एरिया के आधे से ज्यादा दर्जन गावों में अब तक लगभग 450 जरूरत मंद परिवारों को राशन सामान का किट दान किए है। इसके साथ उन्होंने वल्लभनगर एरिया के कई गांवों में अनगिनत गरीब परिवारों को 10 से लेकर 15 दिन तक के राशन उपलब्ध करवाया है। अपनी इस मुहिम की शुरुआत में शंकर लाल गुर्जर सने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की कि वो लोग उनके द्वारा भेजी जाने वाली मदद जरूरत मंद लोगों तक पहुंचा दे।