Placeholder canvas

25 जून से दुबई से भारत के इस पड़ोसी देश के लिए शूरू होगी नियमित फ्लाइट, Emirates एयरलाइन्स ने किया ऐलान

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। जिसकी वजह से सभी हवाई यात्रा रोक दी गयी थी। वहीं अब UAE में लॉकडाउन खुल गया है।  इस बीच Emirates एयरलाइन्स ने हवाई यात्रा को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।

Emirates एयरलाइन्स ने घोषणा की है कि वह 25 जून से दुबई से भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान के लिए नियमित यात्री उड़ान फिर से शुरू करेगा। दरअसल, Emirates एयरलाइन्स को अफगानिस्तान में काबुल के लिए यात्रियों को ले जाने के लिए मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद अब 25 जून से Emirates एयरलाइन्स दुबई से काबुल के लिए यात्रा शुरू करेगा।

वहीं काबुल के जाने के वाले लोग Emirates एयरलाइन्स की वेबसाइट (emirates।com)  पर जाकर टिकट बुक कर सकते है या फिर ट्रैवल एजेंटों की मदद माध्यम से भी टिकट बुक की जा सकती हैं। इसी के साथ बहरीन, लंदन हीथ्रो, मैनचेस्टर, फ्रैंकफर्ट, पेरिस, मिलान, मैड्रिड, ज्यूरिख, वियना, एम्स्टर्डम, कोपेनहेगन, डबलिन, न्यूयॉर्क JFK , शिकागो, टोरंटो, सियोल, कुआलालंपुर, सिंगापुर, जकार्ता, ताइपे, हांगकांग, पर्थ और ब्रिसबेन, सिडनी, मेलबर्न और मनीला जाने वाले यात्री भी टिकट बुक कर सकते हैं।

इससे पहले  Emirates एयरलाइन्स ने 8 जून से पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों के कराची, लाहौर और इस्लामाबाद से UAE वापस आने वाले यात्रियों के लिए विमान सेवा शुरू की है।  UAE सरकार द्वारा पूर्व में घोषित पंजीकरण प्रक्रिया का पालन करने के बाद पाकिस्तान में फंसे यूएई के निवासी भी इन उड़ानों में यात्रा कर सकते हैं।

वहीं Emirates एयरलाइन्स में यात्रा करने के दौरान कोरोना  वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गये नियमों का पालन करना होगा साथ ही UAE अनने के बाद सभी तोह 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 68 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।