Placeholder canvas

पाकिस्तान में फंसी थी माँ, दुबई पुलिस की मदद से वापस दुबई लौटी अपने बच्चे के पास

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोग दूसरे देशों में फंसे हुए है। वहीं इस बीच दुबई में रहने वाली एक माँ ऐसी थी, जो पाकिस्तान में फंसी हुई थी, लेकिन दुबई पुलिस की मदद से वो फिर से अपने देश लौटी है।दरअसल, दुबई में रहने वाली एक महिला जिनका नाम सना कलीम खान था। वह हाल ही में अपने घर कराची गई थी। वहीं मेडिकल इमरजेंसी के दौरान वो कोरोनोवायरस फ्लाइट सस्पेंशन के बीच फंस गई थी।

जब सना कराची में फंसी हुई थी उस दौरान उनके पति ने बताया कि वह अपनी अपने बेटे की देखभाल के लिए संघर्ष कर रहे थे क्योंकि उनके काम के लिए उन्हें दिन के अधिकांश समय घर से बाहर रहना पड़ता था। इसके अलवा उन्होंने ये भी कहा कि “जब भी वह सना से बात करता है तो वह रोता है और पूछता है कि वह कब वापस आएगा। जिसके बाद उन्होंने दुबई पुलिस की मदद ली और दुबई पुलिस की मदद से सना फिर से अपने  बेटे के पास वापस पहुंच गई है।

बता दें, यूएई ने कहा कि फंसे हुए निवासियों को एक परमिट के लिए फेडरल अथॉरिटी ऑफ आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप की वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद 1 जून से वापस किया जा सकता है।

पाकिस्तान में फंसी थी माँ, दुबई पुलिस की मदद से वापस दुबई लौटी अपने बच्चे के पास

गुल्फ़ न्यूज़ के मुताबिक, सना ने कहा कि कुछ दिनों के बाद, प्रवेश अनुमति को मंजूरी दी गई थी और वह 6 जून को अमीरात की उड़ान पर दुबई लौट गई। वहीं सना ने बताया कि “हम विमान में केवल दो यात्री थे। दुबई पुलिस की एक टीम ने हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत किया और मेरे पति भी थे। वे मुझे 14 दिन के क्वारंटाइन के लिए एक होटल में ले गए। मैंने अपने बेटे को नहीं देखा है लेकिन मैं अपने क्वारंटाइन खत्म करने के बाद अपने बच्चो से मिल पाई हूँ।

सना ने इस मदद के लिए दुबई पुलिस प्रमुख और दुबई पुलिस में हैप्पीनेस एंड पॉज़िटिविटी काउंसिल के प्रमुख अवतिफ़ अल सुवैदी को धन्यवाद दिया, क्योंकि अल सुवेदी ने उनकी वापसी की सुविधा के लिए उनसे संपर्क किया। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि “दुबई पुलिस के लिए मेरी प्रार्थना, विशेष रूप से लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल्ला खलीफा अल मेर्री, दुबई पुलिस में कमांडर-इन-चीफ। दुबई पुलिस मेरे साथ इतनी दयालु थी। उन्होंने मुझे अपने परिवार में लौटने में मदद की।

आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगाया था वहीं इस लॉकडाउन की वजह से कई सभी देशों की उड़ानें मार्च रद्द कर दी गयी थी। जिसके कारण कई लोग दूसरे देशों में फंसे हुए हैं।