skip to content

दुबई और शारजाह में सुबह से लगा भारी जाम, मोटर चालकों को दी गयी अहम सलाह

कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया था ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। लेकिन अब UAE में लॉकडाउन खुल गया है जिसके बाद यहां पर सभी चीजे सामान्य रूप से शुरू हो गयी है। वही इस बीच दुबई-शारजाह से बड़ी खबर समाने आई है।

दरअसल, खबर है कि दुबई-शारजाह पर आज सुबह से भारी जाम देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से दुबई की ओर जाने वाली विभिन्न सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है। वहीं गूगल मैप्स के अनुसार, सड़कों के हिस्सों पर टेलबैक के साथ E311 और E11 पर ट्रैफिक बिल्ड अप की सूचना दी गई थी। इसी के साथ यहां की पुलिस ने मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे सावधानी से ड्राइव करें और जहां संभव हो तभी वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।

दुबई और शारजाह में सुबह से लगा भारी जाम, मोटर चालकों को दी गयी अहम सलाह

वहीं इससे पहले भी शारजाह से दुबई की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों को ग्रिडलॉक किया गया था, जिससे ट्रैफिक कम होकर कई सड़कों पर क्रॉल हो गया। दुबई में शारजाह औद्योगिक क्षेत्र से ई 311 शेख मोहम्मद बिन जायद राजमार्गों पर भारी भीड़ हो गयी है। वहीं नेशनल पेंट्स चौराहे से मिर्डिफ सिटी सेंटर तक शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर भी देरी की सूचना दी गई, क्योंकि ट्रैफिक जाम में ड्राइवरों को ग्रिडलॉक किया गया था। ई 11 मार्ग पर धीमी गति से चलने वाला यातायात भी बताया गया था ।

इसी के साथ शारजाह से दुबई तक विशेष रूप से अल नाहदा में होर अल अंज पूर्व तक, यातायात धीमी गति से चल रहा है। इसी के साथ E311 शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम रोड पर दुबई से अबू धाबी की ओर टेलबैक थे। घनकूट रेसिंग एंड पोलो क्लब  अबू धाबी के पास शेख मकतूम बिन राशिद अल मकतौम रोड पर भी धीमी गति से यातायात की सूचना दी गई।

वहीं रविवार को दुबई पुलिस ने अमीरात में एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि देश के प्रमुख राजमार्गों पर तेज गति से वाहन ना चलाएं और इस बात की जानकारी दुबई पुलिस ने ट्वीट करके दी थी।