Placeholder canvas

अरब अमीरात में अब होगा इलेक्ट्रॉनिक जन्म और मृत्यु पंजीकरण, कई अन्य दस्तावेज भी होंगे online

यूनाइटेड अरब अमीरात में अब जन्म और मृ’त्यु के रजिस्ट्रेशन का काम अब इलेक्ट्रॉनिक के जरिए से किया जाएगा। इसके साथ ही अब से कई बाकी डॉक्यूमेंट्स की प्रमाणित सही प्रति इलेक्ट्रॉनिक के रूप से उपलब्ध करवाई जा सकेगी। हाल ही में UAE की स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने इस बात की घोषण की है।

मंत्रालय ने जानकारी देते हुए देश के सभी नागरिकों से इन इलेक्ट्रॉनिक सर्विस का फायदा उठाने के लिए अनुरोध किया है। स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के प्रिवेंटिव मेडिसिन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. नाडा अल मरजोकी ने बताया कि स्मार्ट सर्विस में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बर्थ और डेथ के लिए इलेक्ट्रॉनिक रिपोर्ट प्रदान करना, जारी करने के लिए अनुरोधों को प्रस्तुत करना, फिर से प्रस्तुत करना और व्यक्तियों की तरह हुए गुम हुए बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट को बदले जैसी सर्विस शामिल है।

अरब अमीरात में अब होगा इलेक्ट्रॉनिक जन्म और मृत्यु पंजीकरण, कई अन्य दस्तावेज भी होंगे online

ये मेडिकल रिलेटेड डिस्टिक के प्रिवेंटिव मेडिसिन डिपार्टमेंट की तरफ से ऑनलाइन रिक्वेस्ट के अप्रुवल के तुरंत बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की एक इलेक्टॉनिक प्रति जारी करने की सुविधा प्रदान करता है। ये सारी ई-सेवाएं सर्विस की जरूरतों, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, प्रक्रियाओं और फेज , सर्विस फीस और सर्विस शुरू करने के लिए बीते टाइम के बारे में पूरी डिटेल के साथ ही मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर एवलेवल होगी।

हाल ही में मिनिस्ट्री के हैल्थ एडवाइजर, हैल्थ सेंट्रल्स और क्लीनिकों के अंडरसेक्रेटरी डॉ. हुसैन अब्देल रहमान अल रैंड ने बताया कि ये सर्विस स्मार्ट और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफॉर्मेंशन के लिए MOHAP की योजनाओं और प्रासंगिक पब्लिक संस्थाओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टिविटी की सक्रियता के अनुरूप होगी। ये इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली बर्थ और डेथ के दर की निगरानी के लिए सांख्यिकीय रिपोर्टों की सर्विस करने में मदद करेगी। जिसके आधार पर मरने की वजह के बारें में सटीट डेटा प्रदान किया जाएगा।