skip to content

कुवैत के अमीर शेख सबा-अहमद के नि’धन पर बुर्ज खलीफा ने उनकी छवि बनाकर दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

मंगलवार को कुवैत के Emir शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का 91 वर्ष की उम्र में नि’धन हो गया।  वहीं उनके नि’धन के एक दिन बाद दुबई ने बुर्ज खलीफा पर उनकी छवि बनाकर उन्हें श्र’द्धांजलि दी।

बुधवार को दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर कुवैत के स्व’र्गीय Emir शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह की काले और सफेद रंग की छवि बनाकर इमारत पर पेश करी और ऐसा करके दुबई ने उन्हें श्र’द्धांजलि दी। वहीं बुर्ज खलीफा ने स्व’र्गीय Emir शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह की छवि का वीडियो कैप्शन के साथ ट्विटर पर भी पोस्ट।

बुर्ज खलीफा ने ट्विटर पर ट्वीट करके हुए लिखा कि “हम कुवैत के राष्ट्र और उसके लोगों के महामहिम अमीर शेख सबा अल-अहमद अल-जबर के नि’धन पर अपनी गहरी संवे’दना व्यक्त करते हैं। उनकी आ’त्मा को शांति मिले।” इसी के साथ बुर्ज खलीफा ने इस ट्वीट में विडियो भी शेयर की जिसमे स्वर्गीय Emir शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह की छवि नजर आ रही है।

देखें वीडियो

जानकारी के लिए आपको बता दें, शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह के नि’धन के बाद उनके सौतले भाई शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह को कुवैत का Emir बनाया गया। उन्होंने संवैधानिक शपथ ली और कुवैत के 16 वें अमीर बन गए।

वहीं शपथ ग्रहण के बाद, अमीर शेख नवाफ ने नेशनल असेंबली (संसद) को एक बयान देते हुए कहा कि “हम स्वर्गीय अमीर शेख सबा के निर्देशों पर गर्व करेंगे, जो आगे भी जारी रहेगा।”

आपको बता दें, दिवंगत शेख सबह कुवैत सैन्य बलों को कमांडर थे। राष्ट्रीय असेंबली से अनुमति मिलने के बाग 29 जनवरी 2006 को उन्होंने शपथ ली थी। शेख सबह तब से ही कुवैत का नेतृत्व कर रहे थे। वह शेख अहमद अल-जबर अल-सबह के चौथे बेटे थे।