skip to content

दुबई में भारत के इस पड़ोसी देश के कामगार ने अपने कफील के साथ किया ऐसा, अब हो सकती है सजा-ए-मौ’त!

दुबई शहर में एक पाकिस्तानी कामगार प्रवासी की ओर से बुजुर्ग काफील को जा’न से मा’रने का केस सामने आया है। बता दें कि दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस में सुनवाई के दौरान ही ये मामला आया है। दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस में इस मामले की सुनवाई के दौरान मालूम हुआ कि टाइम पर सेलेरी ना मिलने की वजह से 29 साल के पाकिस्तानी कामगार ने अपने बुढ़े मालिक की ह’त्या कर दी, इस पाकिस्तानी नौकर ने गु;स्से में आ कर अपने बूढ़े मालिक को उसके बिस्तर की चादर से ग’ला द’बा कर जा’न से मा’र डा’ला है।इस बात की जानकारी खुद दुबई की लोकल मीडिया दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला 2020 के जून के महीने का है। बात दरअसल ये थी बूढ़े मालिक की पत्नी ने उसे मुराकबत इलाके में अपने घर पर एक पाकिस्तानी कामगार के साथ अकेले ही छोड़ कर चली गई थी। जब वो 2 घंटे के बाद घर पर वापस आई उसने देखा कि उसके पति घर की जमीन पर गि’रे पड़े हुए है।

दुबई में भारत के इस पड़ोसी देश के कामगार ने अपने कफील के साथ किया ऐसा, अब हो सकती है सजा-ए-मौ'त!

कोर्ट में बूढ़े मालिक की पत्नी ने बताया कि उनकी त’बियत पहले के मुकाबले काफी ज्यादा थी, तो उस समय मुझे लगेगा खराब त’बियत की वजह से उनके साथ ऐसा हुआ है।

इसके बाद उन्होंने शहर से ए’म्बुलेंस बुलाने के लिए अपने बेटों का कहा। इस बात की खबर मिलते ही मौके पर पैरामे’डिक्स टीम पहुंच गई और उन्होंने बूढ़े मालिक के गले में एक कपड़े को देखने के बाद दुबई पुलिस को बुलाया। वारदात के अगले दिन ही घर के पाकिस्तानी नौकर को शक के आधार पर गि’रफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के साथ हुई पूछ’ताछ में पाकिस्तानी नौकर ने बूढ़े काफिल को मा’रने का जु’र्म कु’बूल कर लिया है। फिलहाल अदालत से पाकिस्तानी नौकर को मौ’त की सजा देने के लिए कहा है। लेकिन इस पर फैसला अगली सुनवाई तक पॉस्टपोन्ड कर दिया गया है।