Placeholder canvas

Airport Counter पर चेक-इन कराया तो देना होगा 100 रुपया सर्विस चार्ज, इस एयरलाइंस का फैसला

भारत की बजट एविएशन कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि अब इंडिगो के पैसेंजर्स को शनिवार से एयरपोर्ट के काउंटरों पर चेक इन करने के लिए, पैसेंजर्स को 100 रूपए का सर्विस फीस देनी होगी। एविएशन कंपनी इंडिगो ने अपनी बात में ये साफ कर दिया है कि अब पैसेंजर्स को अपनी फ्लाइट सर्विस के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर्स पर चेक इन करवाने वाले पैसेंजर्स से 100 रुपए सर्विस फीस वसूल की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने पैसेंजर्स पर इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश भी दिया है।

अपने पूरे स्टेटमेंट में एयरलाइंस ने कहा कि “इंडिगो ने एयरपोर्ट पर चेक- इन कराने वालों से 100 रूपए सर्विस शुल्क वसूलने का फैसला लिया है। जो 17 अक्टूबर से इंडिगों के सभी पैसेंजर्स पर प्रभावी किया गया है।” इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कंपनी पैसेंजर्स को सरकारी गाइड – लाइंस के अनुसार एयरलाइंस की वेबसाइट और मोबाइल एप का यूज कर के वेब चेक इन कराने के लिए प्रोत्साहित करते है। एयरपोर्ट पर चेक इन कराने के लिए अक्टूबर की 17 तारीख से 100 रूपए का सर्विस शुल्क शुरू हो गया।

Airport Counter पर चेक-इन कराया तो देना होगा 100 रुपया सर्विस चार्ज, इस एयरलाइंस का फैसला

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में देश के अंदर फ्लाइट से सफर करने वाले के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामन आई थी।

जिसके तहत एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा था कि भारत सरकार की तरफ से 21 मई को डॉमेस्टिक फ्लाइट्स की इकोनॉमी क्लास की सीटों के लिए फिक्स किराया सीमा अब प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की सीटों के लिए भी लागू कर दिया जएगा। वैसे इसके साथ ही मिनिस्ट्री ने ये भी कहा कि 5 अक्टूबर के आदेश में साफ कहा गया था कि भारत सरकार की तरफ से फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की सीटो के लिए फिक्स हाय किराया सीमा प्रिमयम इकोनॉमी क्लास की सीटो के लिए लागू नहीं की जाएगी।