Placeholder canvas

दुबई जाने वाले फ्लाइट में सवार होने से 200 से ज्यादा भारतीयों पर लगी रोक, जानिए वजह

अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत भारत से UAE के लिए उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं इस बीच एयरपोर्ट अधिकारियों ने हाल ही में 200 से अधिक भारतीयों को दुबई जाने वाले फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया।

दरअसल, हाल ही में दुबई में स्वास्थ्य अधिकारी ने भारत में चार प्रयोगशालाओं के नाम जारी इन प्रयोगशालाओं की आरटी-पीसीआर कोविड-19 रिपोर्ट स्वीकार नहीं करने की बात कही थी। वहीं इस वजह से हवाईअड्डा अधिकारियों ने 200 से अधिक दुबई जाने वाले भारतीय यात्रियों को सोमवार को फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया गया क्योंकि इन सभी लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट ब्लैकलिस्टेड प्रयोगशालाओं की थी जिन्हें अमान्य माना गया है।

दुबई जाने वाले फ्लाइट में सवार होने से 200 से ज्यादा भारतीयों पर लगी रोक, जानिए वजह

खलीज टाइम्स के अनुसार, कुल 117 यात्रियों को केरल के कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान पर जाने से मना कर दिया गया। ये फ्लाइट सोमवार दोपहर 2 बजे यूएई के लिए दुबई से रवाना होने वाली थी।

वहीं इस फ्लाइट के 117 यात्रियों की रिपोर्ट ब्लैकलिस्टेड प्रयोगशाला की होने की वजह से इन फ्लाइट में सवार नहीं होने दिया गया। इसी के साथ कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 100 यात्री भी फंसे हुए हैं और इन लोगों की रिपोर्ट भी ब्लैकलिस्टेड प्रयोगशाला की है। जिसकी वजह से इन्हें भी फ्लाइट में सवार नहीं होने दिया गया।

दुबई जाने वाले फ्लाइट में सवार होने से 200 से ज्यादा भारतीयों पर लगी रोक, जानिए वजह

रविवार को  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करके दुबई के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भारत में चार प्रयोगशालाओं के ब्लैकलिस्टेड होने की जानकारी दी थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि जयपुर में सूर्य लैब, केरल में माइक्रोहेल्ट लैब्स, दिल्ली में डॉ पी भसीन पैथलैब्स लिमिटेड और दिल्ली में नोबल डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जारी की गयी आरटी-पीसीआर कोविड-19 रिपोर्ट स्वीकार नहीं की जाएगी और ये रिपोर्ट मान्य नहीं होगी।  इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई जाने वाले यात्रियों को शुद्ध स्वास्थ्य-अनुमोदित प्रयोगशालाओं से आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्राप्त करने की सलाह दी थी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विदेशों की यात्रा करने के लिए कोविड-19 RT-PCR रिपोर्ट पेश करनी होगी।