Placeholder canvas

कुवैत NCM ने बदलते मौसम को लेकर जारी की बड़ी चे’तावनी

कुवैत में आज मौसम को लेकर कुवैत NCM ने एक बड़ी चेतावनी रिलीज की है। जारी की गई अपनी इस चेतावनी में कुवैत NCM ने बताया हैं कि इस हफ्ते के लास्ट तक के दिनों में तापमान 40 डिग्री से नीचे चला जाएगा। वहीं आने वाले अगले महीने अक्टूबर के दौरान देश का अधिकतम तापमान 39 से लेकर 37 डिग्री के बीच में ही रहेगा। इसके साथ ही अगले महीनें में आने वाले दिनों के साथ साथ आसमान पर बादल भी छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी उम्मीद की जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत में पहले बारिश का मौसम हर साल अक्टूबर के महीने में शुरू हुआ करता था। लेकिन इस साल जलवायु में आए बदलावो के कारण कुवैत में वर्षा का मौसम की शुरूआत अक्टूबर के लास्ट दिनों में हो सकती है, या फिर नवंबर के महीने की शुरूआत में बारिश के मौसम की शुरू हो सकता है। इस साल कुवैत में बारिश का रेट 130 से लेकर 150 मिमी के बीच है।

कुवैत NCM ने बदलते मौसम को लेकर जारी की बड़ी चे'तावनी

वहीं दूसरी तरफ कुवैत के इंडियन एम्बेसी ने अपने सभी भारतीय नागरिक प्रवासियों से एक बहुत ही बड़ी रिक्वेस्ट की है। अपनी इस रिक्वेस्ट में इंडियन एम्बेसी ने कुवैत में काम करने वाले भारतीय प्रवासियों से कहा है कि “कुवैत में रहने वाले सभी भारतीय प्रवासी अपने नए पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन समय रहते ही भर कर जमा करवा दे। बता दें कि इंडियन एम्बेसी ने बिना किसी देरी के नए पासपोर्ट जारी करने का प्रयास कर रही है।

वैसे पासपोर्ट की फिक्स कैटेगिरी के लिए प्रवासियों को पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी। वहीं बात करें देश के कोरोना वायरस केस की तो बता दें कि इस कुवैत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है। पिछले दो दिनों से देश में कोरोना वायरस नए केस में काफी कमी आई है।