Placeholder canvas

UAE में आज (मंगलवार) जारी हुए कोविड-19 के नए आकंड़े, 995 नए केस के साथ 3 और लोग की हुई मौ’त

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने मंगलवार, 29 सितंबर को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 995 नए मामले सामने आए है। इन नए मामले के साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल नए मामलों की संख्या बढ़ 93, 090 हो गई है।

वहीं इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 076 मरीज अच्छे इलाज के बाद से अब पूरी तरह से रिकवर भी हो गए है।

UAE में आज (मंगलवार) जारी हुए कोविड-19 के नए आकंड़े, 995 नए केस के साथ 3 और लोग की हुई मौ'त

इन नई कोरोना रिकवरी के साथ ही अब देश में कुल 82, 538 लोग कोरोना वायरस की चपेट से आजाद हो गए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 नई मौ’तें भी हुईं है। इन तीन नई मौ’तो के साथ अब तक देश में कोरोना वायरस की वजह से 416 लोगों ने अपनी जा’न गं’वा दी है।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 98,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। इन कोरोना वायरस टेस्ट को मिलकर UAE ने अब तक कुल 9.5 मिलियन से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए हुए है।

हाल ही में भारत की सरकारी सहयोगी एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस से दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी यानी DCAA ने कहा कि भारत के चार लैब की कोरोना रिपोर्ट को अमान्य करार कर दिया जाए। बता दें कि देश के उन चारों लैब नामों की भी घोषणा एयर इंडिया एक्स्प्रेस ने अपने ट्वीट में बताया है।