Placeholder canvas

UAE में फ्री में दिया जा रहा है कोविड-19 वैक्सीन का टीका, टीकाकरण केंद्र में लगी लम्बी लाइन

कोरोना वायरस से निजात के पाने के लिए यूएई में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकारण शुरू हो गया है और यहां पर लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका फ्री में दिया जा रहा है। वहीं इस बीच UAE में इस टीकाकरण को लेकर एक खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि UAE में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र में लम्बी लाइन लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार, UAE ने पिछले महीने घोषणा करी थी कि टीकाकरण शुरू हो गया है और UAE का लक्ष्य देश के कम से कम 50 प्रतिशत लोगों को साल की पहली तिमाही तक टीका लगाना है। वहीं UAE अपने निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण कर रहा है। इसी के साथ अजमान में शेख खलीफा हॉल टीकाकरण केंद्र में लोग वचीने का टीका लगवाने के लिए कतार में खड़े हो गए हैं।

UAE में फ्री में दिया जा रहा है कोविड-19 वैक्सीन का टीका, टीकाकरण केंद्र में लगी लम्बी लाइन

वहीं अजमान में कुछ मापदंड हैं जिन्हें एक व्यक्ति को प्राथमिकता कतार में होने के लिए पूरा करने की आवश्यकता है। यदि आपको उच्च रक्तचाप या मधुमेह के कारण संक्रमण होने की अधिक संभावना है, तो आप स्वचालित रूप से लाइन से खड़ा होना होगा| इसी के साथ अमीरात के विभिन्न केंद्र वैक्सीन जैब्स प्रदान करते हैं। वहीं यहां पर निवासियों को इंडियन एसोसिएशन अजमान में नि: शुल्क सिनोफर्म COVID-19 वैक्सीन मिल रही है। यूएई में नि: शुल्क वैक्सीन कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों निवासियों के साथ-साथ नागरिकों की रक्षा करना है, इसलिए किसी को भी जाब मिल सकता है।

इसी के साथ अबू धाबी में कुल 105 स्थान हैं जहाँ के निवासी टीका प्राप्त कर सकते हैं। जबकि कई सुरक्षित टीकाकरण के लिए आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं सहित कुछ लोगों को जैब की अनुमति नहीं है, ताकि शिशु पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

UAE में फ्री में दिया जा रहा है कोविड-19 वैक्सीन का टीका, टीकाकरण केंद्र में लगी लम्बी लाइन

इसी के साथ शारजाह में अल खलीडीह स्वास्थ्य केंद्र में आगंतुक, जो COVID-19 टीकाकरण के लिए स्थानों में से एक है। जहां पर लोगों को कोविड-19 वैक्सीन क टीका लगाया जा रहा है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से 19 लाख ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 9 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए UAE बड़े पैमाने पर कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।