skip to content

भारत सरकार का बड़ा फैसला, कम समय में सफर पूरा करने के लिए नए हवाई रूट के लिए विदेशी सरकार से कर रहें है बात

New Delhi: इन दिनों भारत सरकार विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वंदे भारत मिशन के तहत वापस स्वदेश ला रहे है। अब सरकार ने अपने इस मिशन को आसान बनाने के लिए भारत की केंद्र सरकार ने नए हवाई रूट खोलने के फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से आने वाले दिनों हवाई यात्रा का टाइम में काफी कम हो जाएगा।

खबरों की माने तो इस फैसले से हवाई सफर के टाइम में 20 – 25% का टाइम बचेगा। इस मामले में स्पेशलिस्ट का कहना हैं कि देश के अंदर फ्लाइट के रूट के साथ साथ दूसरे देशों की फ्लाइट रूट पर भी बात कर रहे है। कहा गया हैं कि अगर सरकार दूसरे देशों से बातचीत करें तो फ्लाइट का टाइम बचाया जा सकते है।

भारत सरकार का बड़ा फैसला, कम समय में सफर पूरा करने के लिए नए हवाई रूट के लिए विदेशी सरकार से कर रहें है बात

पेशे से पायलट और विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञ अरविंद सिंह ने हिन्दुस्तान से बातचीत में जानकारी दी है कि मौजूदा दौर में दिल्ली में कम से कम सभी बड़े शहर की फ्लाइट को कई इलाको से घूमकर जाना होता है। अंरविंद सिंह के अनुसार दिल्ली से मुंबई जाने के लिए दो से सवा दो घंटे का समय लगता है। वहीं अगर अब सभी रास्ते सीधे हो जाएगे तो हम एक घंटे 35 मिनट में ही दिल्ली से मुंबई पहुंच जाएगे। ठीक ऐसा ही हाल ही दिल्ली से चेन्नई और कोलकाता के बीच में लगने वाले समय की भी बचत होगी है।

भारत सरकार का बड़ा फैसला, कम समय में सफर पूरा करने के लिए नए हवाई रूट के लिए विदेशी सरकार से कर रहें है बात

इसके साथ ही अरविंद ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बारे में भी बात कि और कहा कि दिल्ली से बैंकॉक के बीच का ट्रेवल टाइम 4 घंटे का होता है। वहीं अब इस फैसले के बाद ये समय घट कर साढ़े तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली से लंदन के बीच के हवाई सफर के लिए अगर केंद्र सरकार इस रूट के बीच आने वाले देशों से बातचीत करें तो तकरीबन दो घंटे की बचत की जा सकती है।

बता दें कि भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन के पहले फेज के तहत कई हजारों भारतीयों की स्वदेश वापसी की है। अगर ये फैसला काम में आते हैं तो यकिनन सरकार के लिए इस मिशन को पूरा करना और भी आसान हो जाएगा।