Placeholder canvas

UAE की अस्पतालों में कोरोना के खिलाफ जंग का मोर्चा संभाली भारत की 88 नर्सें

कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के बीच जहां दुनिया भर के देश अपनी- अपनी देख रहे है, वहीं भारत इस मुश्किल समय में कोरोना वायरस से लड़ते हुए अपने मित्र देशों की मदद की भी कर रहा है। हाल ही में भारत ने UAE में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी 88 भारतीय नर्सों की एक टीम भेजी थी। भारत से मदद करने के लिए आए 88 भारतीय नर्सों टीम ने आज से UAE में अपना मोर्चा संभाल लिया है।

दरअसल UAE की गुजारिश पर भारत से 88 भारतीय नर्सों की टीम को संयुक्त अरब अमीरात में भेजा था। इन भारतीय नर्सों ने भारत में इस मुश्किल हालत के बावजूद अपनी इच्छा से UAE में तीन से 6 महीने के लिए कोरोना महामारी की चुनौती से जंग लड़ने का फैसला किया है।

UAE की अस्पतालों में कोरोना के खिलाफ जंग का मोर्चा संभाली भारत की 88 नर्सें

संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के बाद इन 88 भारतीय नर्सों को करीब एक हफ्ते तक के लिए क्वारंटाइन किया गया था। जिसके बाद इन सभी भारतीय नर्सों की कोरोना वायरस टेस्टिंग हुई, जिसकी रिपोर्ट में ये सभी लोग नेगेटिव पाए गए है। इन सभी नर्सों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन नर्सों ने रविवार को इंट्रडक्शन प्रोग्राम के तहत UAE में कोरोना के हालात की जानकारी ली। उसके बाद मंगलवार को उन्होंने अस्पताल में अपना काम शुरू कर दिया है।

एस्टर DM हेल्थ केयर के फाउंडर प्रजिडेंट और मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ.आजाद मूपेन ने बताया कि इस टीम की ज्यादातर नर्सों की ड्यूटी दुबई हैल्थ अथॉरिटी के अंतर्गत आने वासले अस्पतालों में की जा रही है। दुबई हैल्थ अथॉरिटी कुछ प्राइवेट अस्पताल की भी हैल्प कर रही है। इसके अलावा जरूरत की मुताबिक उनकी ड्यूटी अस्पतालों में दी जाएगी। वहीं अगर बात करे UAE के कोरोना वायरस केस अपडेट की बता दें कि UAE में अब तक कोरोना वायरस के 25 हजार से ज्यादा मरीज हो गए है।