Placeholder canvas

UAE में ईद को लेकर खास तैयारी, सुपरमार्केट 24 घंटे तो ये सभी दुकानें खुलेंगी सुबह 6 बजे से रात 8

कोरोना वायरस को लेकर सभी देश परेशान है वहीं इस बीच यूएई ने इस कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए National Sterilisation Programme (राष्ट्रीय कीटाणुशोधन कार्यक्रम) शुरू किया है। वहीं इस Sterilisation Programme के दौरान दुकानों के खुलना के समय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, Sterilisation Programme रात 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा और ये सब 20 मई 2020 से शुरू ही जाएगा। वहीं इस Sterilisation Programme के दौरान खाद्य दुकानों ( रेस्तरां), सहकारी समितियों, किराने का सामान, सुपरमार्केट और फार्मेसियों की दुकानें, हफ्ते के सात दिन 24 घंटे खुली रहेंगी।

UAE में ईद को लेकर खास तैयारी, सुपरमार्केट 24 घंटे तो ये सभी दुकानें खुलेंगी सुबह 6 बजे से रात 8

इन सभी पर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक होने वाली राष्ट्रीय बंदी का प्रभाव नहीं पड़ेगा,  लेकिन नट्स, मिठाई और चॉकलेट बेचने वाली दुकानों के अलावा मांस और सब्जी की दुकानें, फल, मछली, कॉफी और चाय की दुकाने सिर्फ सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।इस वक्त रमजान के महीना चल रहा है और इसी को लेकर यूएई ने खास इंतजाम किए है। बताया जा रहा है कि ईद के बाद मॅाल और शॅापिंग सेटंर के लिए नए समय की घोषणा की जा सकती है।

इसके साथ ही ईद को लेकर ये भी निर्देश जारी किए गए कि बच्चों को दी जाने वाली ईदी देने से बचा जाए। क्योंकि इसे फिजिकल कांटेक्ट (एक दूसरे को छूने) के माध्यम से वायरस फैलने का खतरा है। वहीं जहां तक संभव हो तो ईदी को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम या ई ट्रांसफर से ही करें।

UAE में ईद को लेकर खास तैयारी, सुपरमार्केट 24 घंटे तो ये सभी दुकानें खुलेंगी सुबह 6 बजे से रात 8

वहीं जिन दुकाने खुली रहने के लिए अथॉराइज हैं। उन्हें दुकानदारों की एबिलीटी में 30% स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों को लागू करना होगा। इसके अलावा  दुकानदार और ग्राहकों के बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी। इसी के साथ खरीदारी का समय सिर्फ दो घंटे तक ही रहेगा। वहीं गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को दुकान एक अन्दर आने से रोकना होगा।
UAE में ईद को लेकर खास तैयारी, सुपरमार्केट 24 घंटे तो ये सभी दुकानें खुलेंगी सुबह 6 बजे से रात 8

UAE में लोगों को लॉकडाउन में दिन-प्रतिदीन राहत दी जा रही है। सबसे पहले UAE शॉपिंग सेंटर, मॉल, खोले गये थे उसके बाद अब यहां पर पार्क और बीच खोलने की इजाजत दे दी है।

आपको बता दें, UAE में कोरोना वायरस से अभी तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 24 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित ही चुके हैं। वहीं दुनियाभर के देशों की बात करें तो इस कोरोना वायरस से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 46 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस संक्रमित हो चुके हैं।