Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोरोना से हुई 3 और लोगों की मौत, 873 नए केस आए सामने तो इतनी लोग हुए रिकवरी

New Delhi: कोरोना वायरस के मामले इन दिनों दिन दोगुने और रात चौगुनें के स्पीड से दुनिया भर में फैल रहा हैं। हालांकि अब दुनिया के कई देशों ने इसके फैलाव पर थोड़ा बहुत अंकुश लगाया है, और दुनिया के इन्हीं देशों में लिस्ट में एक UAE भी शामिल है।

हाल ही में मंगलवार को UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश में सामने आए कोरोना वायरस के 873 नए मामलों की जानकारी देते हुए इसकी घोषणा की। सामने आए इन 873 केस के बाद अब देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 25,063 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,214 मरीज अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। जिसके साथ पूरे देश कुल 10,791 कोरोना मरीज सही देखभाल और इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गए है।

पूरे अमीरात में कोरोना से हुई 3 और लोगों की मौत, 873 नए केस आए सामने तो इतनी लोग हुए रिकवरी

इस प्रेस ब्रीफिंग में मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के केस की अपडेट देते हुए ये भी बताया कि देश में कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौ’त हो गई है। जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस संक्रमण से म’रने वालों की संख्या 227 हो गई है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि देश में निवासियों और प्रवासियों के बीच कुल 38,000 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद 873 नए कोरोना वायरस के मामलों के बारे में पता चला है।

सोमवार शाम को व्यापक घोषणाओं में, संयुक्त अरब अमीरात ने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के समय को मोडीफाइड कर दिया है, जिसके बाद देश में संशोधित का समय शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक हो गया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बनाए नियामों के उल्लंघनकर्ताओं के लिए सरकार ने नए जुर्माने की भी घोषणा दी है। जिसके तहत घर में लगे क्वारंटीन के नियमों और फिर क्वारंटीन सेंटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले को ढाई हजार दिनार का जुर्माना देना होगा।