Placeholder canvas

Etihad Airways ने स्पेशल फ्लाइट के उड़ानों की जारी की सूची, देखें किस दिन कहां के लिए उड़ेगा विमान

जहां एक और कोरोना वायरस से सभी देश परेशान हैं वहीं इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन Etihad Airways ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, कोरोना संकट के बीच Etihad Airways ने अबू धाबी से दुनिया भर के लिए संचालित होने वाली विशेष उड़ानों की संख्या में बढ़ा दी है। वहीं मई और जून के महीने में एयरलाइन विशेष उड़ानों और बढ़ा देगी और बेलग्रेड, डबलिन, जिनेवा, मिलान, पेरिस चार्ल्स डी गॉल और टोरंटो के लिए नई सेवाएं शुरू करेगी।इसी के साथ मेलबर्न और लंदन के बीच शुरू की गयी उड़ानों के अलावा एतिहाद सिडनी में भी सेवाओं देगा।

Etihad Airways ने स्पेशल फ्लाइट के उड़ानों की जारी की सूची, देखें किस दिन कहां के लिए उड़ेगा विमान

वहीं इसी के साथ Etihad Airways कोविद -19 के संक्रमण को रोकने के लिए यूएई और अंतरराष्ट्रीय सरकार, नियामक और स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करेगा साथ ही एयरलाइन ने व्यापक कोरोनोवायरस सैनिटेशन और ग्राहक सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करेगा। इसमें खानपान, विमान और केबिन गहरी सफाई, चेक-इन, हेल्थ स्क्रीनिंग, बोर्डिंग, इनफ्लाइट, क्रू इंटरेक्शन, भोजन सेवा, वितरण और ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन आदि शामिल हैं।

Etihad Airways ने स्पेशल फ्लाइट के उड़ानों की जारी की सूची, देखें किस दिन कहां के लिए उड़ेगा विमान

Etihad Airways 19 मई से 15 जून 2020 के बीच की विशेष उड़ानों की सूची

बेलग्रेड: 21 मई; ब्रसेल्स: 24, 31 मई और 7, 14 जून; डबलिन: 23, 30 मई और 6, 13 जून; जिनेवा: 23, 30 मई और 6, 13 जून; फ्रैंकफर्ट: 24, 31 मई और 7, 14 जून; जकार्ता: 21, 28 मई और 4, 11 जून; कुआलालंपुर: 23, 30 मई और 6, 13 जून; लंदन हीथ्रो: 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 मई और 1, 3, 4, 6, 8, 10, 11, 13, 15 जून

मेलबर्न: 20, 22, 27, 28 मई और 4, 11 जून; मिलान: 24, 31 मई और 7, 14 जून; पेरिस CDG: 24, 31 मई और 7, 14 जून; सियोल इंचियोन: 21, 23, 28, 30 मई और 4, 6, 11, 13 जून; सिंगापुर: 19 मई और 2, 9 जून
सिडनी: 26 मई और 2, 9 जून; टोक्यो नरिटा: 25 मई और 1, 8 जून; टोरंटो: 21 मई; ज्यूरिख: 24, 31 मई और 7, 14 जून, Amsterdam: 20, 22, 27, 29 मई और 1, 3, 8, 10, 15 जून

वहीं जिन लोगों को टिकट बुक करनी है वो एयरलाइन्स की वेबसाइट (www.etihad.com) पर टिकट बुक कर सकते हैं।जानकारी के लिए आपको बता दें, इस वक्त ज्यादातर देशों में कोरोना का कहर जारी है। यही वजह है कि कई देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा रखा है, हालांंकि कई देश दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था कर रहे हैं।