skip to content

INDIA में फंसे प्रवासी और कामगार कल से लौट सकेंगे UAE; देखें उड़ानों की लिस्ट, साथ में जानें यात्रा के नियम

कोरोना वायरस के कारण सभी देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी थी। जिसकी वजह से कई भारतीय नागरिक विदेशों में फंसे हुए थे। वहीं भारत में भी UAE के कई नागरिक और वे भारतीय प्रवासी-कामगार फंसे हुए हैं, जो मौजूदा समय में यूएई वापस जाना चाहते हैं।

दरअसल, हाल ही में यूएई और भारत के नागरिक उड्डयन अधिकारियों के बीच एक समझौता हुआ और इस समझोते के तहत 12 से 26 जुलाई के बीच दोनों देशों के बीच विशेष उड़ानों के जरिये यात्रिओं को ले जाने पर सहमति बनी। जिसके बाद भारत में फंसे प्रवासी यूएई में रविवार, 12 जुलाई से वापस लौट सकते हैं।

वहीं भारत में फंसे हुए यूएई के लोग एयर इंडिया एक्सप्रेस, emirates एयरलाइन्स, एयर अरबिया, स्पाइस जेट के द्वारा संचालित की उड़ानों के जरिये वापस अपने देश जा सकते हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचलित की गयी उड़ानों की लिस्ट

INDIA में फंसे प्रवासी और कामगार कल से लौट सकेंगे UAE; देखें उड़ानों की लिस्ट, साथ में जानें यात्रा के नियम

  1. कन्नूर से दुबई
  2. तिरुवनंतपुरम से दुबई
  3. कोझिकोड से शारजाह
  4. दिल्ली से अबू धाबी

Emirates एयरलाइन द्वारा पांच भारतीय शहरों के लिए संचालित की जाने वाली  उड़ानों की लिस्ट

INDIA में फंसे प्रवासी और कामगार कल से लौट सकेंगे UAE; देखें उड़ानों की लिस्ट, साथ में जानें यात्रा के नियम

  1. बेंगलुरु: रोजाना दो बार
  2. दिल्ली: रोजाना दो बार
  3. कोच्चि: रोजाना दो बार
  4. मुंबई: रोजाना तीन बार
  5. तिरुवनंतपुरम: रोजाना एक बार

एयर अरबिया एयरलाइन 10 भारतीय शहरों के लिए विशेष उड़ानें संचालित करेगी।

INDIA में फंसे प्रवासी और कामगार कल से लौट सकेंगे UAE; देखें उड़ानों की लिस्ट, साथ में जानें यात्रा के नियम

 

अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोयंबटूर, दिल्ली, कन्नूर ,कोच्चि, कोझीकोड, लखनऊ, मुंबई, तिरुवनंतपुरम के लिए विशेष उड़ानें संचालित करेगी।

स्पाइसजेट एयरलाइन भारत के चार स्टेशनों से रास अल खैमाह के लिए उड़ानें संचालित करेगी

INDIA में फंसे प्रवासी और कामगार कल से लौट सकेंगे UAE; देखें उड़ानों की लिस्ट, साथ में जानें यात्रा के नियम

दिल्ली, मुंबई,कोझीकोड, कोच्चि

 uae लौटने वाले यात्रियों को इन नियमों को करना होगा पालन

1.uae लौटने वाले यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले 96 घंटे से अधिक नहीं आयोजित पीसीआर परीक्षण के कोविड-19 नकारात्मक रिपोर्ट की आवश्यकता होगी। 2.उनके पास वैध आईसीए / जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजिडेंसी और विदेशी मामलों की मंजूरी होनी चाहिए। 3.स्वास्थ्य घोषणा पत्र जमा करना होगा 4. Covid-19-DXB या AlHosn ऐप डाउनलोड करना होगा। 5. क्वारंटाइन अंडरटेकिंग फार्म जमा करना होगा।

यात्रियों को प्रस्थान से चार घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना चाहिए। यात्रियों को हवाई अड्डे पर, विमान में और पारगमन में मेडिकल मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य है।