Placeholder canvas

UAE से भारत के इन पांच शहरों के लिए रोज 10 फ्लाइट चलाने की घोषणा, आज से ही उड़ानों का संचालन शुरू

कोरोना वायरस की वजह से सभी अन्तराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी है। जिसकी वजह से कई भारतीय लोग खाड़ी देशों में फंसे हुए है साथ ही कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों में काम करने गये भारतीय लोगों की नौकरी चली गयी है जिसकी वजह से ये सभी लोग अपने देश लौटना चाहते हैं। वहीं इस बीच यूएई में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन ने नई उड़ानों की घोषणा की है और एमिरेट्स एयरलाइन ने ये घोषणा भारत और यूएई में नागरिक उड्डयन अधिकारियों के द्वारा मिली मजूरी के बाद की है।

एमिरेट्स एयरलाइन ने भारत के पांच शहरों बेंगलुरु, दिल्ली, कोच्चि, मुंबई और तिरुवनंतपुरम के लिए प्रत्यावर्तन उड़ानें की घोषणा की है और ये सभी उड़ाने 12 से 26 जुलाई के बीच संचलित की जाएगी। वहीं बेंगलुरु और मुंबई के लिए उड़ानें राज्य सरकार की मंजूरी के अधीन हैं।

जानकारी के अनुसार 12 से 26 जुलाई के बीच रोजाना बेंगलुरु, दिल्ली और कोच्चि के लिए 2 उड़ानें, मुंबई के लिए रोजना तीन उड़ानें और तिरुवनंतपुरम के लिए रोजनबा एक उड़ान संचलित की जाएगी। ऐसे में 12 जुलाई से 26 जुलाई के बीच हर रोज 10 उड़ानों का संचालन एमिरेट्स एयरलाइन करेंगी।

वहीं ये सभी प्रत्यावर्तन उड़ानें संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों और निवासियों के लिए भी उपलब्ध होंगी, जो भी UAE के नागरिक देश लौटना चाहते हैं वो इन उड़ानों के जरिये वापस लौट सकते हैं। इसके लिए  निवास और विदेश मामलों के सामान्य निदेशालय (जीडीएफआरए) या आईसीए की मंजूरी लेनी होगी।

UAE से भारत के इन पांच शहरों के लिए रोज 10 फ्लाइट चलाने की घोषणा, आज से ही उड़ानों का संचालन शुरू

 

इसी के साथ भारत के एअरपोर्ट से दुबई जाने वाले सभी यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गये नियमों का पालन करना होगा जिसमें यात्रा से 96 घंटे पहले की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट, 14 दिन की  क्वारंटाइन अवधि वाले नियम शामिल हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी अन्तराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी थी।