Placeholder canvas

कोरोना कहर के बीच अबू धाबी लेबर कोर्ट का बड़ा फैसला, 26,800 कामगारों का दिया बकाया मूल्य Dh170m

इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इस कोरोना कहर के बीच अबू धाबी लेबर कोर्ट ने श्रमिकों और कामगारों के लिए एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, अबू धाबी लेबर कोर्ट द्वारा घोषणा की गयी है कि UAE में 26,800 श्रमिकों-कामगारों की वित्तीय बकाया राशि जो कि Dh170 मिलियन के आसपास थी। उसका भुगतान किया जाए और अब ये भुगतान भी कर दिया गया है। वहीं ये वित्तीय बकाया राशि व्यवसाय निरंतरता योजना और सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए एहतियाती उपायों के हिस्से के रूप में सौंपी गई है।

अबू धाबी लेबर कोर्ट द्वारा की गयी घोषणा के बाद श्रमिकों को दिए बकाया राशि का उद्देश्य उन श्रमिकों की मदद करना है जिनके पास बैंक खाते नहीं हैं। साथ ही उनके वित्तीय बकाया प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करते हुए उन्हें जारी किए गए न्यायिक निर्णयों के अनुसार शीघ्रता से भुगतना करना भी है।

कोरोना कहर के बीच अबू धाबी लेबर कोर्ट का बड़ा फैसला, 26,800 कामगारों का दिया बकाया मूल्य Dh170m

इसी के साथ अबू धाबी लेबर कोर्ट ने पुष्टि करी है कि इस तंत्र को अपनाने से विभिन्न न्यायिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए एकीकृत प्रणाली के अनुरूप आता है और सभी संबंधित लेनदेन को दूरस्थ रूप से पूरा करते हैं, केस पंजीकरण, मामले पर विचार, निर्णय जारी करने और प्रवर्तन चरण और पूर्ति से शुरू होता है। वहीं इस सबंध में अदालत ने यह भी बताया कि श्रम न्यायालय में मुकदमों की प्रक्रियाएँ, विशेष रूप से श्रम प्रवर्तन अनुभाग में, श्रमिकों को जारी किए गए न्यायिक निर्णयों के त्वरित निष्पादन को सुनिश्चित करती है।

आपको बता दें, ये UAE में 26,800 श्रमिकों की वित्तीय बकाया राशि जो कि Dh170 मिलियन है ये मदद उस समय दी गयी है जब देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है इस वायरस से अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।