Placeholder canvas

अरब अमीरात में आज जारी किया गया कोरोना केस के आंकड़े, 403 नए मामले के साथ 1 और मरीज ने तो’ड़ा दम

UAE लगातार कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत करते जा रहा है। वायरस के खिलाफ अपनी इस लड़ाई में UAE बढ़ते दिन के साथ लगातार अच्छा रिकवर कर रहा है, काफी हद तक UAE ने कोरोना पर अपनी जीत को दर्ज भी कर लिया है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार को देश में सामने आए कोरोना वायरस के 403 नए मामलों की पुष्टी की है। इसके साथ ही MoHAP ने 679 नए मरीजों के रिकवर होने की भी जानकारी दी। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना से हुई 1 नई मौ’तों की भी जानकारी दी है।

अरब अमीरात में आज जारी किया गया कोरोना केस के आंकड़े, 403 नए मामले के साथ 1 और मरीज ने तो'ड़ा दम

वर्चुअल प्रेस ब्रिफिंग के दौरान मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की पहचान करने के लिए पूरे देश के नागरिक और निवासियों के बीच नए कोविड- 19 टेस्ट किए गए है। मंत्रालय ने बताया कि इन नए मामलों के आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 54,453 हो गई है। वहीं पूरे देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों कि संख्या 44,648 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 331 तक हो गई।

बता दें कि UAE की रिकवरी दर अब ग्लोबल रिकवरी अवरेज की तुलना में काफी ज्यादा हैं। जहां ग्लोबली रिकवरी का रेट 58.17% हैं वहीं UAE का रिकवरी 81.32 है, और इसके साथ ही UAE कोविद -19 टेस्ट करने में प्रति मिलियन जनसंख्या के आधार पर पूरी दुनिया में सबसे आगे रहा है। अगले 60 दिनों में अधिकारियों ने दो मिलियन कोरोना वायरस टेस्ट आयोजित किए हैं, जो अगस्त के अंत तक UAE की कोरोना टेस्टिंग की संख्या 6 मिलियन कर देगी। बता दें कि इसके साथ UAE में अपने देश की पॉपुलेशन के 60% लोगों के कोविड- 19 टेस्ट पूरे जाएगे।