Placeholder canvas

कुवैत में 9 और 12 सितंबर को भारतीय दूतावास रहेगा बंद, जानिए वजह

कुवैत के भारतीय दूतावास ने एक घोषणा करी है और ये घोषणा भारतीय दूतावास के बंद होने को लेकर है।

दरअसल, कुवैत के भारतीय दूतावास परिसर में सार्वजनिक सेवाएं नीट-2021 परीक्षा होनी वाली है जिसके कारण 9 सितंबर 2021 (गुरुवार) और 12 सितंबर 2021 (रविवार) को भारतीय दूतावास रहेगा।

हालांकि जिस दिन कुवैत के भारतीय दूतावास को सार्वजनिक सेवाएं नीट-2021 परीक्षा के चलते बंद किया जाएगा उस दौरान दूतावास द्वारा अपने परिसर में आपातकालीन कांसुलर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सभी तीन आउटसोर्स केंद्र (सीकेजीएस अब्बासिया, सीकेजीएस फहील और सीकेजीएस शार्क) हमेशा की तरह खुले रहेंगे।

कुवैत में 9 और 12 सितंबर को भारतीय दूतावास रहेगा बंद, जानिए वजह

वहीं दूसरी तरफ कुवैत और भारत के बीच लंबे समय के प्रतिबंध के बीच एक बार फिर फ्लाइट सेवा शुरू हो चुकी है। फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का ऐलान सबसे पहले पिछले महीने किया गया था. लेकिन इसे लागू करने की समय सीमा नहीं दी गई थी, हालांकि अब एक बार फिर विमान सेवा दोनों देशों के बीच संचालित हो रही है।

माना जा रहा है कि फ्लाइट सेवा शुरू होने से उन हजारों प्रवासी और कामगारों के लिए राहत की खबर रही, जो इस वक्त अपने गृह देश में फंसे हुए हैं और वापस कुवैत अपने काम पर नहीं लौट पा रहे थे। इसमें से ऐसे भी प्रवासी और कामगार था, जिनके परिवार कुवैत में रहते हैं, लेकिन फ्लाइट प्रतिबंध की वजह से वापस कुवैत नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में अब फ्लाइट का फिर से शुरू होना कईयों के लिए राहत बनकर आयी है।