Placeholder canvas

कुवैत: घरेलू कामगारों को देश में लौटने पर नहीं रहना होगा संस्थागत क्वारंटाइन

कुवैत सरकार ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा फिलीपींस, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश से आने वाले घरेलू कामगारों को लेकर है। दरअसल, कुवैत सरकार फिलीपींस, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश से आने वाले घरेलू कामगारों को संस्थागत क्वारंटाइन या सुरक्षा मंच पर पंजीकरण की आवश्यकता के बिना अपने संबंधित प्रायोजकों के घरों में सीधे जाने की अनुमति देने पर सहमत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने अल-अनबा को बताया कि इस निर्णय में कहा गया है कि अनुच्छेद 20 वीजा रखने वाले घरेलू कामगारों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुमोदित देश में स्वीकृत टीकों में से एक की दो खुराक प्राप्त होती है।

कुवैत: घरेलू कामगारों को देश में लौटने पर नहीं रहना होगा संस्थागत क्वारंटाइन

वहीं यह आगमन से 72 घंटे पहले किए गए एक पीसीआर परीक्षण और एक सप्ताह के होम क्वारंटाइन के पहले तीन दिनों के दौरान किए गए एक अन्य परीक्षण के अतिरिक्त है और परिणाम नकारात्मक होने पर होम क्वारंटाइन समाप्त हो जाता है।

आपको बता दें, क्वारंटाइन वाला नियम कोरोना वायरस के कारण बनाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 43 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।