skip to content

भारत और UAE दोस्ती का नई मिसाल, दुबई में इंडिया ग्लोबल फोरम कार्यक्रम का आयोजन

संयुक्त अरब अमीरात और भारत की दोस्ती की मिसाल एक बार फिर से देखने को मिली है। इसकी बानगी इंडिया ग्लोबल फोरम कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली। इंडिया ग्लोबल फोरम कार्यक्रम का आयोजन साल 2021 दुबई में में 13 और 14 दिसंबर को किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि 2 दिन के इस कार्यक्रम की मेजबानी भारत स्थित संयुक्त अरब अमीरात भी कर रहा है।

दुबई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी ताज दुबई में होगी और इस आयोजन की सह मेजबानी नई दिल्ली में स्थित यूएई एंबेसी करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में इंडिया के महावाणिज्य दूतावास, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के साथ दुबई के कई सांसद और कई बड़े अधिकारी के अलावा यूनिकॉर्न के कई बड़े लीडर शिरकत करते नजर आएंगे।

भारत और UAE दोस्ती का नई मिसाल, दुबई में इंडिया ग्लोबल फोरम कार्यक्रम का आयोजन

यह आयोजन स्थाई वैश्विक प्रभाव के लिए टेक्नोलॉजी और कमर्शियल पार्टनरशिप के संग गतिशील गठजोड़ बनाने के नए अवसरों का प्रदर्शन करता दिखाई देगा। इस कार्यक्रम के द्वारा भारत और संयुक्त अरब अमीरात से यूनिकॉर्न कारण की यात्रा और महत्वकांक्षाओं को भी दिखाया जाएगा । इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी व्यक्तिगत तौर पर या फिर वर्चुअली इंडिया ग्लोबलफोरमडॉटकॉम लिंक पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

यह स्पीकर होंगे कार्यक्रम में शामिल

1-डॉ. मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण।

2-पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, भारत सरकार
रसायन और उर्वरक मंत्री, भारत सरकार

3-राजीव चंद्रशेखर, कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार

4-हर्षवर्धन श्रृंगला, विदेश सचिव, भारत सरकार

5-महामहिम डॉ. थानी बिन अहमद अल जायौदी, विदेश व्यापार राज्य मंत्री, यूएई सरकार

6-संजय सुधीर यूएई में भारत के राजदूत भारत सरकार
अमिताभ कांत, सीईओ, नीति आयोग

7-संजीव सान्याल, प्रधान आर्थिक सलाहकार , भारत सरकार।

यह है इंडिया ग्लोबल फोरम की थीम

1-स्पेशल फोकस, यूनिकॉर्न

2-बूस्टिंग इनोवेशन अपॉर्चुनिटीज

3-वित्तीय क्षेत्र में विघटनकारी परिणाम

4-भारत-यूएई-इजरायल: नई भू-राजनीतिक युग में नई संभावनाएं

5-जलवायु वित्त परिवर्तन में तेजी – COP26 ग्लोबल
डिसरप्टर्स सीरीज पर विचार

6-भारत के वैश्विक विकास में यूएई की सहभागिता
क्षेत्रीय साझेदारी का विस्तार, अफ्रीका के साथ जुड़ाव

7-द माइंड ऑफ मोदी

8-लाइसेंस टू स्किल

आकर्षक कार्यक्रम को लेकर हैं उत्साहित

इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थाप क मनोज लाडवा ने कहा, “हम हमेशा की तरह, दो दिनों में उत्कृष्ट भौतिक और अत्याधुनिक वर्चुअल इंटरैक्शन के साथ सबसे आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें उच्च प्रभाव वाली नेटवर्किंग भी शामिल है। उन्बोंने कहा कि, कार्यक्रम में मेनस्टेज हाई-प्रोफाइल स्पीकर इंटरैक्शन, और विशेष सत्र जैसे ‘डिप्लोमेसी फॉर बिजनेस, अनलीशिंग यूनिकॉर्न, और अनटैप्ड अफ्रीका’ का भी आयोजन किया जाएगा।”