skip to content

Air India Express ने भारत और कुवैत के बीच नए उड़ानों की घोषणा, टिकट बुकिंग भी चालू

भारत और कुवैत के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें लगातार संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने नए उड़ानों की घोषणा की है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express )ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के राज्य केरल से उड़ाने संचालित करेगा। ये उड़ानें हर बुधवार को भारत के केरल राज्य और कुवैत के बीच होगी।

मिली जानकारी के अनुसार, हर बुधवार को कन्नूर से फ्लाइट 4:05 बजे शाम को रवाना होगी और ये उड़ान शाम 6:45 पर कुवैत पहुंचेगी। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को ही कुवैत के तिरूवनंतपुरम के लिए उडा़न सेवा प्रवासियों और कामगारों के लिए उपलब्ध रहेगी। ये उड़ान 4:50 PM कुवैत से उड़ान भरेगी और तिरूवनंतपुरम में 3:05 AM पर पहुंचेगी।

वहीं एक और उड़ान वाया तिरूवनंतपुरम कुवैत से मिलेगी। ये उड़ान 7:35PM पर मिलेगी और 4:50 AM पर कन्नौर पहुंचेगी। इस बात की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि उपरोक्त दी गई सभी उड़ानों की बुकिंग प्रवासी, कामगार या फिर कोई यात्री मार्च 2022 तक करा सकते हैं। इन टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX : ऑन-बोर्ड कुवैत और केरल के बीच उड़ान भरें। मार्च 2022 तक उड़ानों के लिए बुकिंग खुली है #flywithix : on-bord jao। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ान की सभी जानकारी दी है।

आपको बता दें, भारत सरकार एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के जरिये मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही है। उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। साथ ही घरेलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।