Placeholder canvas

अगर दुबई में आप इस समय निकलतें हैं बेवजह तो आप पर लग सकता है dh3000 का जुर्माना, जाने नियम

UAE के सबसे अमीर शहरों में शामिल दुबई सहित कई और अमीरात शहर में अब सिनेमा हॉल, जिम और शॉपिंग मॉल के साथ देश में ज्यादातर बिजनेस को खोलना शुरू कर दिया है। हालांकि इन सभी चीजों को फिर से शुरू करने के लिए सरकार ने इन पर कई सारे सख्त एहतियात गाइडलाइन्स जारी किए है। UAE में अब हालात नॉर्मल कंडिशन में आ रहे हैं।

बता दें कि, दुबई में रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक और बाकी सभी अमीरात शहरों में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नेशनल डिसइन्फेक्शन प्रोग्राम के समय के दौरान देश के लोगों का बाहर निकलने पर बैन लगा हुआ है।

अगर दुबई में आप इस समय निकलतें हैं बेवजह तो आप पर लग सकता है dh3000 का जुर्माना, जाने नियम

हाल ही में दुबई पुलिस ने चेतावनी दिया है कि आपात स्थिति के अलावा रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के दौरान बाहर निकलने वाले निवासियों को Dh3,000 जुर्माना भरना पड़ सकता है। बता दें कि हाल ही में दुबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बात की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि देश के लोग को किन जरूरी कामों के लिए कर्फ्यू टाइम के दौरान बाहर निकल सकते हैं।

उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति भोजन और दवाएं खरीदना चाहता तो वो रात 11 बजे सेे सुबह 6 बजे तक के दौरान बाहर जा सकता है। इसके साथ किसी व्यक्ति को हैल्थ प्रोब्लम हो तो उसे भी इस टाइम के दौरान बाहर जाने की अनुमति मिलेंगी। पुलिस ने कहा कि निवासियों को बैन टाइम के दौरान बाहर निकलने से पहले (https://dxbpermit.gov.ae) इस पर परमिट लेना होगा। बता दें कि UAE में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,170 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटे में 412 कोरोना मरीज अच्छे इलाज और देखभाल के बाद रिकवर हुए है। वहीं मंत्रालय ने कोरोना से हुई 2 लोगों के मौ’त की घोषणा की।