Placeholder canvas

दुबई पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अ’लर्ट, मोटर चालकों को दी इन चार roads पर सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह

दुबई पुलिस ने कोहरे और धूंध की वजह के कारण ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है और ये अलर्ट मोटर चालकों के लिए है।

दरअसल, दुबई पुलिस ने दुबई की चार सड़कों पर कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए मंगलवार की सुबह एक ट्वीट पोस्ट किया है। इस ट्वीट में धूंध भरे मौसम के कारण चार सड़कों पर कम दृश्यता की वजह से मोटर चालकों को चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही मोटर चालकों से आग्रह किया गया था कि वे इन सड़कों से यात्रा करते समय सावधानी बरतें।

दुबई पुलिस के सुबह के समय ट्वीट में कहा गया है, दुबई की सड़कों (Emirates Rd from Dubai entrance Sharjah, Al Aweer Rd, Dubai-Al Ain Rd and Jabel Ali Lehbab) पर  कोहरा और दूरदर्शिता लगभग न के बराबर है। कृपया अतिरिक्त सतर्क रहें। सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शारजाह के बाहर की सड़क कोहरने की वजह से दृश्यता लगभग न के बराबर रहेगी। वहीं एनसीएम ने सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक कोहरे और धुंध की बात कही है।

इससे पहले अबू धाबी पुलिस ने कोहरे में सड़क पर भारी वाहनों चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसका कारण भी कोहरा है। अबू धाबी में कोहरे के कारण कई सारी दु’र्घट’ना हो चुकी है क्योंकि कोहरे के दौरान सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है जिसके कारण अबू धाबी पुलिस ने कोहरे के दौरान ट्रकों, भारी वाहनों और बसों की आवाजाही को रोक दिया है और इस बात की जानकारी अबू धाबी पुलिस ने ट्वीट करके दी है।इसी के साथ अबू धाबी पुलिस ने ये भी कहा कि जो चालक इस यातायात नियम का पालन नहीं करते हैं, उन पर Dh500 का जुर्माना लगाया जाएगा।

आपको बता दें, कोहरे के कारण कई सारी दु’र्घट’ना हुई है  कोहरे के दौरान सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है जिसकी वजह से दु’र्घटना होने की उम्मीद होती है। वहीं कोहरे के कारण दुर्घटना ना हो इसके लिए भी NCM कोहरे को लेकर update जारी करता है ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सकें।