Placeholder canvas

दुबई के मनखूल इलाके के अस्पताल में लगी आग, दुबई सिविल डिफेंस ने 10 मिनट के भीतर आग पर पाया काबू

दुबई में मनखूल इलाके में के एक प्राइवेट अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आयी थी, हालांकि समय रहते इस आग को बुझा लिया गया। इस बात की जानकारी दुबई मीडिया कार्यालय ने दी है।

दुबई मीडिया कार्यालय के अनुसार, सोमवार को दुबई के मनखूल इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में मामूली आग लग गई, हालांकि जैसे ही इस खबर की जानकारी अस्पताल के प्रशासन को लगी तुरंत ही पूरे अस्पताल को खाली कर दिया गया था। इसी के साथ इस हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

दुबई के मनखूल इलाके के अस्पताल में लगी आग, दुबई सिविल डिफेंस ने 10 मिनट के भीतर आग पर पाया काबू

वहीं इस हादसे को लेकर दुबई सिविल डिफेंस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस हादसे की जानकारी उन्हें 8:27 pm बजे मिली। उन्हें एक आपातकालीन कॉल आया और पता चला कि दुबई के एक निजी अस्पताल में आग लग गयी है। वहीं इस आग की घटना की जानकारी मिलते ही दुबई सिविल डिफेंस के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये और करीब छह मिनट दुबई सिविल डिफेंस के अग्निशामक अस्पताल पहुंच गए।

इसी के साथ अग्निशामक के अधिकारीयों ने इस आग की घटना को लेकर जनकारी दी कि ये आग मामूली थी और 10 मिनट के भीतर इस आग को नियंत्रण में ले लिया गया। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि ये आग बिजली के कमरे में बिजली की खराबी के कारण लगी।

आपको बता दें, इससे पहले भी दुबई में कई सारे हाटदसे हो चुके है लेकिन दुबई सिविल डिफेंस ने घटनास्थल पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया और इसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।