skip to content

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब एक साथ 46 फ्लाइट हो सकती है पार्क, बढ़ेगी फ्रीक्‍वेंसी

राजस्थान की गुलाबी सिटी जयपुर के इंटरनेशल एयरपोर्ट पर अब बहुत ही जल्दी एक साथ कुल 46 फ्लाइट पार्क हो पाएंगे। बता दें कि इस पार्किंग एरिया में जंबो जेट फ्लाइट को शामिल करे तो इस पार्किंग एरिया की क्षमता 40 जंबो जेट फ्लाइट की होगी। भारत की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस पार्किंग के लिए जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो जगहों को स्लेक्ट किया है। जहां पर नए एप्रन बनाने के इस काम को शुरू कर दिया गया है। पहले वाले एप्रन में 19 नए पार्किंग- वे बन कर पूरी तरह से तैयार किए जा चुके है।

बताया जा रहा हैं कि इस पार्किंग को बनाने के निर्माण काम में लगभग 110 करोड़ रुपए का खर्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल के समय में इस एयरपोर्ट की पार्किंग में सिर्फ 14 फ्लाइट के पार्किंग की कैपिसिटी उपबल्ध है। साल 2019 यानी पिछले साल फरवरी के महीने से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नए पार्किंग-बे में डेवलप का काम शुरू कर दिया था।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब एक साथ 46 फ्लाइट हो सकती है पार्क, बढ़ेगी फ्रीक्‍वेंसी

जयपुर के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अथॉरिटी पूरी तरह से सेपरेट करने के काम करने के साथ साथ एयरपोर्ट पर एप्रन बनाने का काम भी पहले से ज्यादा तेजी से किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर बन रहे इन दो एप्रन में से एक एप्रन टैंगो टैक्सी पर और दूसरे एप्रन ATC टावर से आगे जगतपुरा नाले की तरफ बनाने का काम अभी अपनी रफ्तार के आधार पर चल रहा है।

बता दें कि एयरपोर्ट के पहले वाले एप्रन में 19 नए पार्किंग-बे बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। एयरपोर्ट के इन 19 नए पार्किंग-बे बनकर में से 8 पार्किंग-बे एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की तरफ से तरफ डेवलप किए गए हैं। खबरे हैं कि आने वाले दिनों में जब एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा, तो पुराने वाले एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से भी अंतराष्ट्रीय उड़ान संचालित की जाएगी। तब जा कर एयरपोर्ट पर यहां से विदेश जाने वाले और विदेश से आने वाले लोगों के आवागमन के लिए फ्लाइट टैंगो टैक्सी पर पार्क की जाएगी।