Placeholder canvas

सिर्फ एक यात्री को लेकर भरनी पड़ी उड़ान, ‘राजा’ की तरह हुआ विमान में स्वागत, जानिए वजह

आजकल के दौर में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार और हैरान करने वाली खबरें सामने आया करते हैं। खास तौर पर फ्लाइट से जुड़ी हुई खबरें खूब सामने आती रहती है जहां पर फ्लाइट में ढीले होने के कारण अधिकतर लोग या तो अपनी फ्लाइट को कैंसिल करते हैं या फिर कोई दूसरा विकल्प देखते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है अमेरिका में।

वहां पर एक विमान सिर्फ एक यात्री को लेकर उड़ान भरने को मजबूर हुई। इसके बाद ऐसा लगा कि उस एक व्यक्ति ने मानो की पूरी फ्लाइट अकेले ही बुक की हो।

यही नहीं, पैसेंजर का किंग की तरह वेलकम किया गया. उसके साथ क्रू मेंबर्स ने पार्टी भी की. लेकिन जब इसके पीछे की वजह जानेंगे, तो और भी दंग रह जाएंगे. अब यह मामला सोशल मीडिया पर छा गया है।

ये भी पढ़ें- अवैध सोना लाने के तरीकों को जानकर कस्टम टीम हैरान, कभी पेंट में छिपाया दुबई से लाया सोना तो कभी लगाई ये अजीब तरकीब

देरी के चलते हुआ है ऐसा 

आपको बताते चलें कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में एक शख्स कि उस समय चांदी हो गई जब उसे फ्लाइट में देरी का लाभ मिला है। यह कोई और नहीं बल्कि फिल स्ट्रिंगर हैं। इस व्यक्ति की उड़ान ओक्लाहोमा सिटी से चार्लोट नार्थ कैरोलिना वापस लौट रही थी।

ऐसे में उनकी उड़ान तकरीबन 18 घंटे लेट हुई। स्ट्रिंगर को छोड़कर विमान के सभी यात्रियों ने अपनी फ्लाइट को कैंसिल करने का फैसला किया या फिर दूसरी फ्लाइट में जाने का निर्णय लिया। इस कारण इस व्यक्ति को अकेले ही सफर करने का अवसर मिला है।

सुनिए अकेले यात्रा करने वाले शख्स की जुबान

अमेरिका में अपनी यात्रा के दौरान फिल स्ट्रिंगर ने कहा कि आसमान में थोड़ी उड़ान भरने के साथ ही वहां के माहौल को एक प्राइवेट पार्टी में तब्दील किया गया। उनके अनुसार वह फ्लाइट के दरवाजे पर गए। मगर वहां पर कोई भी नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट से जानकारी मांगते हुए कहा कि क्या सभी लोग फ्लाइट पर आ चुके हैं? यात्री के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्हें बताया गया कि वह विमान में इकलौते यात्री हैं।

फिल स्ट्रिंगर ने अपने टिकटॉक अकाउंट के जरिए इस यात्रा के बारे में बताया है। उनके मुताबिक यह बेहद खराब दिन था। कोई भी पैसेंजर हवाई अड्डे पर 18 घंटे नहीं बिताना चाहता है। इसके अतिरिक्त तो उन्होंने एक सकारात्मक बात कही कि अगर आपका दृष्टिकोण सकारात्मक है तो आप किसी भी चीज का आनंद उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :UAE Labour Law: अगर कामगार को सही समय पर नहीं मिल रही है तनख्वाह और ओवर टाइम तो ऐसे करें शिकायत दर्ज