skip to content

शारजाह के आवासीय भवन में लगी आग, 2 लोग हुए घायल

शारजाह से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पर एक बड़ा हादसा हुआ है और इस हादसे में 2 लोगों की घायल होने की खबर आई है।

दरअसल, गुरुवार को शारजाह के अल मजाज इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लग गई। वहीं इसके बाद इस घटना की सूचना की अग्निशमन दी गयी और शारजाह पुलिस, अग्निशमन और एंबुलेंस आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गयी और फिर दमकलकर्मियों की मदद से इस आग को बुझाया गया।

शारजाह के आवासीय भवन में लगी आग, 2 लोग हुए घायल

वहीं शारजाह के अल मजाज इलाके में लगी आग में मामूली रूप से 2 लोग झु’लस गये हैं जिन्हें लोगों को अस्पताल भर्ती किया गया है और यहाँ पर इनका इलाज किया जा रहा है।

वहीं इससे पहले दुबई में भी ऐसे ही आग लगने की खबर सामने आई थी। खबर थी कि यहां पर एक गोदाम में आग लग गई है और ये घटना अल क्वोज़ इलाके (Al Quoz area) में लगी। वहीं इस गोदाम का इस्तेमाल कागज और प्लास्टिक सामग्री को स्टोर करने के लिए किया जाता है और इसी कारण यहां पर आग लग गयी है। वहीं इस गोदाम में जैसे ही आग लगी अग्निशमन तुरंत साइट पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाने में जुट गयी।

वहीं इस घटना को लेकर दुबई सिविल डिफेंस ने जानकारी दी है कि दोपहर 1:17 बजे उन्हें अल क्वोज़ इलाके के गोदाम में आग लगाने की घटना की रिपोर्ट मिली जिसके बाद तुरंत बाद अग्निशामक की टीमों को इस स्थान पर आग पर बुझाने के लिए भेजा गया। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने दोपहर 2:15 बजे तक बिना किसी घायल के आग पर काबू पा लिया गया।