Placeholder canvas

कुवैत ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, एक दिन में सामने आए 825 नए केस, इतने लोगों की हुई मौ’त और रिकवरी

इन दिनों कुवैत में कोरोना वायरस के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे उसे देखते हुए सभी लोगों के प’सीने छूट रहे है। वहीं कुवैत सरकार लगातार देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे इन कोरोना केस पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे है।

हाल ही में देश की नई कोरोना वायरस की नई रिपोर्ट सामने आई है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की इस नई कोरोना रिपोर्ट अपडेट करते हुए बताया कि कुवैत देश में गुरुवार ( 17 सितबंर) को पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 825 नए मामलों की पुष्टि की है और इन नए मामलों को दर्ज किया गया है।

पिछले कोरोना रिपोर्ट के मुकाबले ताजा रिपोर्ट में 127 नए कोरोना केस की वृद्धि हुई है। ऐसे में अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 97, 824 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर COVID-19 से 724 मरीज रिकवर भी हुए है, जिसके बाद कुवैत में अब कुल रिकवरी केस की संख्या 87, 911 तक पहुंच गई है।

कुवैत ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, एक दिन में सामने आए 825 नए केस, इतने लोगों की हुई मौ'त और रिकवरी

मंत्रालय ने कहा कि कुवैत न्यूज एजेंसी KUNA की रिपोर्ट के अनुसार, देश में COVID-19 की वजह से चार नई मौ’तों आंकड़ा दर्ज किया गया है, जिसके साथ ही कुवैत में कोरोना से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 575 तक पहुंच गई है।

इस रिपोर्ट की अपडेट में कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस के 94 ऐसे ग्रसित मरीज है जिनका अस्पताल में गहन मेडिकल उपचार किया जा रहा हैं। देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नागरिकों और निवासियों के बीच कोरोना वायरस के 5, 968 नए टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कुवैत में कोरोना वायरस के टेस्टिंग की कुल संख्या बढ़ कर 6, 95, 556 हो गई हैं। बता दें कि कुवैत की सरकार इन दिनों कोरोना के साथ देश की आर्थिक व्यवस्था को लेकर भी परेशान है।