Placeholder canvas

UAE में कोरोना का नया आंकड़ा जारी, आज कुल 673 मरीज हुए ठीक, जानें नए केस और मौ’तों का आंकड़ा

UAE में कोरोना वायरस के खिलाफ एक बार फिर से जंग की कमान को कस लिया है। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से देश में कोरोना वायरस का फैल रहा था, उसके बाद तो हर कोई इससे परेशान हो गया था। लेकिन अब गाड़ी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शु्क्रवार (18 सितंबर) को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए देश में कोरोना से जुड़े नए मामलों के बारे में बताया है, जिसमें मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 673 नए मरीज अच्छे इलाज के बाद से अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

UAE में कोरोना का नया आंकड़ा जारी, आज कुल 673 मरीज हुए ठीक, जानें नए केस और मौ’तों का आंकड़ा

इसी के साथ मंत्रालय ने भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 865 नए मामले सामने आए है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से एक नई मौत की खबर सामने आई है। ऐसे में अब UAE में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 403 लोगो ने अपनी जान गवांई है। इन नए कोरोना वायरस के केस के साथ अब UAE में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 83, 433 हो गई है, जिसमें से 72, 790 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर भी हो गए है। वहीं इस समय देश में एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10,240 है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना मरीजो का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच 97,469 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग के आंकड़े कुल 8.4 मिलियन तक पहुंच गए है।

दुबई अर्थव्यवस्था ने बुधवार को अनियमित प्रतिष्ठानों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए कोविद -19 उल्लंघन के लिए शहर में 12 कमर्शल प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया है। इसमें शहर के विभिन्न शॉपिंग सेंटर, सिलाई और कढ़ाई की दुकानों में रिटेल आउटलेट, और वादी अल सफा 7, अल हेबैया सेकंड और अल राशिदिया में फिटनेस सेंटर शामिल हैं।