Placeholder canvas

UAE की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लपटों से घिरी बिल्डिंग देखकर सहम उठे लोग

दुनिया की मशहूर कंट्री संयुक्त अरब अमीरात की एक बिल्डिंग में सोमवार की रात को भीषण आग लग गई। यह आग अजमान की एक आवासीय इमारत में लगी थी। आग लगने के तुरंत बाद यह और तेजी से फैलने लगी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस के अनुसार बिल्डिंग में आग लगने की यह घटना ‘अजमान वन कॉन्प्लेक्स’ के टावर- 2 की है।

मीडिया में निकलकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने एक बड़े अभियान को चला कर इस आग पर नियंत्रण पा लिया है। पुलिस से जो सूचना मिली है उसके अनुसार इस आगजनी में कोई भी हताहत यानी कि घायल नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है आग लगने का वीडियो

आपको बताते चलें कि दुबई की एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बहुमंजिला इमारत के चारों तरफ आग की लपटें उठ रही हैं। जबकि इमारत का मलबा जमीन पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

मामले में अजमान पुलिस ऑपरेशंस के निदेशक जनरल अब्दुल्ला मटरू की ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर एक मोबाइल पुलिस सेंटर बनाया गया है। जिसकी मदद से नुकसान का आकलन करने एवं साइट को सुरक्षित रखने में सहायता हुई है।

ये भी पढ़ें :Flydubai ने हवाई यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, यात्रा करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अप्रैल महीने में हुई थी मौ’तें

आपको बताते चलें कि मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर आग आवासीय क्षेत्रों में लगी है। जहां पर 1385 दुर्घटनाएं घरों और अपार्टमेंट में हुई है। अप्रैल के माह में दुबई के अल रास में अल खलीज स्ट्रीट के निकट एक पांच मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लगने के कारण 16 लोग काल के गाल में समा गए थे और 9 लोग घायल हो गए थे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखा गया है। हाल ही में यह जो घटना हुई है। इससे लगभग 3 दिन पहले आंतरिक मंत्रालय ने रिपोर्ट पेश की थी।

जहां पर आग लगने के मामलों में वृद्धि को लेकर चेताया गया था। मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश की है उसके अनुसार सिविल डिफेंस टीमों ने साल 2022 में 3000 से ज्यादा घटनाओं पर अपना रिएक्शन दिया है। जिनमें 2169 घटनाएं बिल्डिंग में आग के कारण हुई थी।

ये भी पढ़ें :अरब अमीरात के औद्योगिक क्षेत्र के गोदामों में लगी आग, सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट्स ने बुझाई आग