Placeholder canvas

अवैध सोना लाने के तरीकों को जानकर कस्टम टीम हैरान, कभी पेंट में छिपाया दुबई से लाया सोना तो कभी लगाई ये अजीब तरकीब

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य देश भी सोने की तस्करी को लेकर परेशान नजर आते हैं। एयरपोर्ट पर भले ही कस्टम विभाग की टीम से तस्कर ना बच पाए, लेकिन वह अवैध सोना लाने के नए-नए जुगाड़ सामने लाते रहते हैं। जिन्हें देखकर कस्टम विभाग की टीम ने भी हैरानी जताई है।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई के अतिरिक्त अन्य खाड़ी देशों से सोने की तस्करी होती रहती है, लेकिन अब थाईलैंड से सोने की तस्करी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। जिनके चलते कस्टम विभाग की टीम पहले से अधिक सतर्क हो गई है।

जानिए दुबई से क्यों करते हैं सोने की तस्करी?

आपको बताते चलें कि दुबई समय दुनिया के अन्य खाड़ी देशों से सोने की तस्करी इसलिए तस्कर करते हैं क्योंकि वहां पर सोने की गुणवत्ता अन्य जगहों की सोने से काफी अच्छी होती है।

रूल्स के अनुसार विदेश से भी यात्री सिर्फ 50 हजार की खरीदारी करके ही सोना अपने साथ ला सकता है। दूसरी तरफ अगर कोई महिला यात्री है तो उसे एक लाख रुपए पक्का सोना लाने की छूट है।

ज्यादा सोना लाने के लिए चुकाना होगा टैक्स

अगर आप विदेश गए हैं और वहां से अधिक सोना लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीमा शुल्क चुकाना होगा। सीमा शुल्क के कारण आपके गोल्ड पर लगने वाले टैक्स की कीमत बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें- बिक रहा है दुबई का सबसे महंगा घर, फुटबॉल के मैदान से भी बड़ा 1,671 करोड़ का ये ‘मार्बल पैलेस’, एक भारतीय खरीदने को तैयार

अगर आप बगैर टैक्स चुकाए अधिक सोना लाना चाहते हैं और एयरपोर्ट पर पकड़े गए तो आपको कस्टम विभाग की टीम दंडित करने के साथ ही आपसे जुर्माना भी वसूल करेगी।

कायदे से की जाती है चेकिंग

कुछ समय पहले दुबई से एक व्यक्ति ने अपनी जींस में करोड़ों रुपए के मूल्य का सोना छिपाकर भारत लाने का प्रयास किया था और पकड़ा गया था। फ्लाइट के बाथरूम में भी तस्कर सोना छुपा कर लाते हैं। ऐसे में कस्टम विभाग की टीम काफी कड़ाई से जांच करती है और अवैध तरीके से सोना लाने वालों पर लगाम लगाने का प्रयास करती है।

मौजूदा समय में थाईलैंड क्यों है फेवरेट?

आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले तक सोने के तस्कर दुबई और अन्य खाड़ी देशों से आने वाले विमानों में सोने की तस्करी करके उसे भारत लाने का प्रयास करते थे। जिसके बाद ऐसा करने पर विमान में उनकी कड़ी जांच होती थी। कड़ी जांच से बचने के लिए उन्होंने थाईलैंड से सोने की आवाज सप्लाई करने की सूची है।

दुनिया के अन्य देशों के अलावा थाईलैंड में भी पर्यटन के लिहाज से भारतीय लोग जाते हैं।ऐसे में वहां पर वहां अवैध तस्करों के झांसे में फस कर सोने की अवैध तस्करी में लिप्त होते हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, इन 11 धुरंधर के साथ उतरेगी धोनी की टीम CSK, जानें प्लेइंग 11