Placeholder canvas

भारत-UAE यात्रा पर एतिहाद एयरवेज ने दी बड़ी अपडेट, जानिए यहां

भारत से यूएई जाने वाले छूट प्राप्त प्रवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल राष्ट्रीय वाहक एतिहाद एयरवेज ने जारी किए गए अपडेट यात्रा नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यूएई के वैध निवास वीजा धारक अगर भारत से अबूधाबी के लिए उड़ान भरते हैं तो उन्हें 12 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन रहना होगा।

एतिहाद एयरवेज ने संधोधित यात्रा नियमों के बारे में जानकारी दी कि, जब आप अबूधाबी पहुंचते हैं तो आपको 12 दिनों के लिए क्वांरटाइन रहना होगा और इस अवधि के दौरान आपको चिकित्सकीय रूप से अनुमोदित रिस्टबैंड पहनना होगा।
छूट प्राप्त यात्री जब अबूधाबी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे तो उनके इमीग्रेशन की मंजूरी मिलने के बाद रिस्टबैंड दी जाएगी।

भारत-UAE यात्रा पर एतिहाद एयरवेज ने दी बड़ी अपडेट, जानिए यहां

वहीं एतिहाद ने कहा कि आपको अबूधाबी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एक एक पीसीआर परीक्षण भी करना होगा। इसके बाद छठे दिन और ग्यारहवें दिन भी पीसीआर टेस्ट करना पड़ेगा।

एतिहाद एयरवेज के अलावा भारतीय एयरलाइन इंडिगो द्वारा ट्रैवल एजेंटों को भेजा गए नोटिस में भी अपडेट दिशानिर्देशों दिए गए हैं। इसमें भी यात्रियों को जानकारी दी है कि अबूधाबी पहुंचने के बाद 12 दिनों के लिए घर में क्वारंटीन रहना होगा।

भारत-UAE यात्रा पर एतिहाद एयरवेज ने दी बड़ी अपडेट, जानिए यहां

वहीं दूसरी तरफ भारत से यूएई जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा की वजह से यात्री किराए में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। अभी तक भारत के कोचीन एयरपोर्ट से दुबई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट के इकोनॉमी टिकट का दाम Dh700-Dh850 के बीच चल रहा था, लेकिन अब यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से इसके दाम Dh1,050-Dh1100 तक पहुंच चुके हैं।

इसी तरह इकोनॉमी क्लास के लिए हवाई किराया, मुंबई से दुबई के बीच Dh1,300 से ज्यादा हो चुका है। बता दें, यह किराया 12 अगस्त और उसके बाद शुरू होने वाले हफ्ते के लिए अस्थायी किराया है, हालांकि जिन यात्रियों ने 10 अगस्त से पहले यूएई का सफर किया है या फिर टिकट बुक किए हैं, उन्हें और ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े हैं।